City of Maya Civilization: मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप पर 1,500 वर्ष पुरानी माया सभ्यता के एक विशाल शहर का पता लगाया गया है. जर्नल एंटिक्विटी ने मंगलवार को एक खास तरह के लेजर सर्वे (लिडार तकनीक) के माध्यम से माया सभ्यता के इस पुराने शहर का पता लगाया है. इस विशाल शहर में करीब 6,674 ढांचे मिले हैं. जिनमें चिचेन इट्जा और टिकाल जैसे पिरामिड भी शामिल हैं.
खोज के लिए लिडार मैप्स का किया इस्तेमाल
शोधकर्ताओं ने 1,500 साल पुरानी साइट पर अपनी खोज के लिए लिडार मैप्स का इस्तेमाल किया. बता दें कि इस मैप्स को जमीन पर लेजर पल्स शूट करके बनाया जाता हैं, जो काफी महंगी होती है. हालांकि लिडार तकनीक का उपयोग करने के बाद से प्राचीन बस्तियों के अवशेषों की खोज में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है.
खेतों व राजमार्गों के भीतर मिले निशान
पुरातत्वविद् और अध्ययन के लेखक ल्यूक औल्ड-थॉमस ने कहा कि ये तकनीकी उनके शुरूआती करियर वाले वैज्ञानिकों के लिए सुलभ नहीं थी, लेकिन इस क्षेत्र का पहले से लिडार सर्वे होना काफी सहायक रहा. उन्होंने पहले से कमीशन किए गए लिडर सर्वे को खंगालकर मेक्सिको के जंगलों में कार्बन को मापने और निगरानी करने के लिए बनाए गए सर्वे का पता लगाया और उसके बाद मेक्सिको के पूर्व-मध्य कैम्पेचे में 50 वर्ग मील के क्षेत्र के बारे में बताया जहां पहले कभी भी माया सभ्यता की संरचनाओं की खोज नहीं की गई.
250 से 900 ईस्वी का है शहर
इस शहर की खोज में शोधकर्ताओं ने इसका नाम एक मीठे पानी के लैगून के नाम पर वेलेरियाना तय किया है. बताया जाता है कि यह शहर करीब 250 से 900 ईस्वी का है. जिसमें माया राजधानी के सभी लक्षण दिखतें है, इसमें एक बड़ा रास्ता, मंदिर, पिरामिड औऱ एक बॉल कोर्ट से जुड़ा प्लाजा भी शामिल है.
इसे भी पढें:-भारत-चीन की हुई दोस्ती तो पाक से हाथ मिला सकता है अमेरिका, पाकिस्तानी शख्स ने किया बड़ा दावा