अमेरिका मे छिड़ा सिविल वॉर तो क्या होगा अंजाम, एआई के जवाब ने सबको किया हैरान!

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Civil war: हाल ही में गूगूल का नया चैटबॉट जेमिनी लॉन्च हुआ है, ऐसे में इससे पूछे जाने वाले कई सवाल चर्चा में है. इन्‍हीं सवालों में से एक है कि यदि इस समय अमेरिका में गृह युद्ध छिड़ जाए तो इसका क्‍या परिणाम होगा. इस सवाल को लेकर एआई का जवाब बेहद ही हैरान करने वाला है. एआई के इस चौकाने वाले जवाब ने हॉलीवुड की कल्पनाशीलता के साथ ही लोगों के अनुमान को भी गलत साबित कर दिया है.

अमेरिका के गृह युद्ध को लेकर एआई ने दावा किया है कि आज के मौजूदा माहौल में अमेरिका में गृह युद्ध होते है तो यहां के गई राज्‍य टूट जाएंगे और जरूरी नहीं है कि यह उसी तरह होगा जैसा हम सोचते हैं.

एआई से पूछा गया सवाल

दरअसल, पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई A24 की डायस्टोपियन थ्रिलर सिविल वॉर में आधुनिक अमेरिका को गृहयुद्ध से तबाह होते हुए दिखाया गया है. इस युद्ध में टेक्सास और कैलिफोर्निया का ‘पश्चिमी गठबंधन’ अमेरिकी सेना और कई अन्य क्षेत्रीय गुटों के खिलाफ खड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एआई से पूछा गया कि आज अमेरिका में वास्तविक आंतरिक सैन्य संघर्ष कैसे हो सकता है, और क्या हम टेक्सास और कैलिफोर्निया के बीच एक ऐसी साझेदारी देखेंगे जिसकी उम्मीद नहीं है?

Civil war: गूगल ने बनाई लिस्‍ट

गूगल के जेमिनी एआई ने कहा कि यदि हमने आज गृहयुद्ध देखा, तो पहले के गृहयुद्ध के दौरान अलग हुए राज्‍य फिर से एक तरफ शामिल हो सकते है. इतना ही नहीं एआई ने बाकायदा इन राज्‍यों की पूरी लिस्‍ट तक बना डाली, जिसमें टेक्सास, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, दक्षिण कैरोलिना, उत्तरी कैरोलिना, लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा, वर्जीनिया, टेनेसी, अर्कांसस और मिसौरी जैसे दक्षिणी राज्य शामिल हैं.”

युद्ध से शहरी/ग्रामीण विभाजन संभव

एआई ने यह भी बताया कि शायद युद्ध के समय कुछ “ग्रामीण/शहरी विभाजन हो सकता है. वहीं, कुछ विश्लेषकों का सुझाव है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अलग होने की अधिक संभावना है. हालांकि गूगल के एआई ने दावा किया है कि अमेरिकी चुनाव की तरह, किसी भी प्रकार के बड़े आंतरिक संघर्ष में भी कुछ “प्रमुख युद्धक्षेत्र” राज्य होंगे.

विभाजन को पाटना अहम चुनौती

इसमें ये भी कहा गया है कि जो राज्य अब तक रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नियंत्रण के बीच झूलते रहे,  वे गृह युद्ध में आंतरिक विभाजन के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते है. अमेरिका में वर्तमान राजनीतिक माहौल अत्यधिक ध्रुवीकृत है, और टेक्सास और कैलिफोर्निया विपरीत छोर का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में राष्ट्रीय संकट के सामने इस विभाजन को पाटना एक अहम चुनौती होगी.

इसे भी पढ़े:- इब्राहिम रईसी की मौत के बाद आखिर काले रंग के कपड़े से क्यों ढकी गई राष्ट्रपति की चेयर? जानिए

Latest News

Iran New President: ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेशकियान का भारत के प्रति कैसा रहेगा रुख? जानिए

Iran New President: ईरान को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है. हेलिकॉप्‍टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत...

More Articles Like This