Nigeria: सेना ने विद्रोहियों पर की जवाबी कार्रवाई, हवाई हमलों में कई नागरिकों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria News: नाइजीरिया में सेना ने विद्रोहियों के खिलाफ बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में कई आम नागरिकों की जान चली गई है. नाइजीरिया के वायु सेना ने पुलिस पर विद्रोहियों के हमले के जवाब में यह कार्रवाई किया था. दरअसल विद्रोहियों ने पुलिस को निशाना बनाकर हमले किए थे. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि  नाइजीरियाई वायु सेना ने कटसीना राज्य के सफाना क्षेत्र में मारे गए नागरिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया. वहीं प्रवक्ता ओलुसोला अकिनबोयेवा ने कहा कि हताहतों की संख्या का पता लगाया जा रहा है.

सेना ने दिया विद्रोहियों के हमलों का जवाब

प्रवक्‍ता अकिनबोयेवा ने नागरिकों के हताहत होने की खबर को बेहद परेशान करने वाला बताया. उन्‍होंने कहा कि वायु सेना ने पुलिस पर विद्रोहियों के हमले के जवाब में यह हमला किया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक बयान में कहा कि हवाई हमले में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है. मानवाधिकार समूह ने इस हमले को नाइजीरियाई सेना की ओर से मानवाधिकारों के उल्लंघन की कड़ी में नई घटना बताया और सरकार से इसकी स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया.

अब तक सैकड़ों नागरिकों की गई जान

जानकारी दें कि साल 2025 में यह दूसरी बार है जब नाइजीरिया के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सैन्य हवाई हमले में आम लोगों की मौत हुई है. नाइजीरियाई सेना अक्सर देश के उत्तरी हिस्से में अस्थिरता पैदा करने वाले विद्रोहियों का खात्मा करने के लिए एयर स्‍ट्राइक करती है. लागोस के ‘एसबीएम इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म’ के मुताबिक 2017 से अब तक हवाई हमलों में करीब 400 नागरिकों की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें :- क्या आप भी सुबह उठते ही चलाने लगते हैं फोन? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This

Exit mobile version