Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर (Ali Amin Gandapur) ने सोमवार, 21 अक्टूबर को चेतावनी दी कि यदि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वरिष्ठतम न्यायाधीश को पाकिस्तान का मुख्य न्यायाधीश (CJP) नहीं बनाया गया, तो राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसकी घोषणा पीटीआई नेता ने प्रांतीय विधानसभा के पटल पर की.
उन्होंने आगे कहा, ‘हम किसी को भी देश की न्यायपालिका को अपने राजनीतिक लाभ के लिए गुलाम बनाने की इजाजत नहीं देंगे.’ अली अमीन गंडापुर ने कहा, ‘अगर सरकार ने वरिष्ठतम न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त नहीं किया तो हम सड़क पर उतर आएंगे.’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नए संशोधन के तहत सरकार को नए मुख्य न्यायाधीश की अवैध नियुक्ति से रोकेगी.
बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान ने एक कानून पारित किया, जिसके तहत मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल 3 वर्ष तक सीमित कर दिया गया है. एससी के तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों में से एक को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया गया है. इस कदम का पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी ने विरोध किया है.