Columbia: कोलंबिया में शांति वार्ता नाकाम होने से भड़की हिंसा, कोकिन से जुडा है मामला; 80 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Columbia: कोलंबिया में बागी गुट के साथ शांति वार्ता असफल होने के बाद हिंसा जारी है, जिसमें अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. इतना ही नहीं, हिंसा को देखते हुए हजारों लोग विस्‍थापित होने को मजबूर हुए है. वहीं, कोलंबिया के कैटाटुम्बो क्षेत्र में हो रही हिंसा के मद्देनजर कोलंबिया सरकार ने इस क्षेत्र में पांच हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया है.

क्या है हिंसा की वजह?

दरअसल, कैटाटुम्बो क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले दो सशस्त्र संगठन नेशनल लिबरेशन आर्मी और कोलंबिया मार्क्ससिस्ट रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस (FARC) गुट के बीच यह हिंसा भड़की हुई है. हालांकि इन दोनों गुटों के बीच शांति स्‍थापित करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन इसके नाकाम होने के बाद हिंसा भड़क गई, जिसकी चपेट में कई आम नागरिक भी आ गए हैं.

हजारों लोग पलायन करने पर मजबूर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हिंसा के वजह से हजारों की संख्‍या में स्थानीय लोग पलायन कर गए हैं. इस दौरान कुछ लोग पड़ोसी राज्यों में रह रहे हैं तो कुछ लोग कोलंबिया की सीमा पार कर वेनेजुएला पहुंच गए हैं. बता दें कि कैटाटुम्बो क्षेत्र की सीमाएं वेनेजुएला से लगती हैं. वहीं,  शरणार्थियों के लिए नजदीकी शहरों में आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

नशे के कारोबार को लेकर फैली हिंसा

एक समय ऐसा था जब मार्क्ससिस्ट रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस, कोलंबिया के सबसे बडें गुरिल्‍ला संगठनों में से एक था. वहीं, कैटाटुम्बो क्षेत्र कोकीन बनाने और तस्करी के लिए बदनाम है. ऐसे में 2016 में एफएआरसी, ईएलएन और ड्रग तस्करों के बीच एक समझौता हुआ था और इस समझौते को लेकर ही दोनों गुटों के बीच कुछ विवाद होने को लेकर हिंसा भड़की हुई है. हालांकि यह पूरा विवाद नशे के कारोबार को लेकर बढ़ा हुआ है, लेकिन इसके चपेट में आम लोग भी आ रहे है.

इसे भी पढें:-America Firing: अमेरिका के वॉशिंगटन में गोलीबारी, हैदराबाद के युवक की मौत

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, जानिए क्या कहा?

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत विधानसभा के 23 न्याय पंचायतों में हो रही खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सोमवार...

More Articles Like This

Exit mobile version