पाकिस्तान-श्रीलंका जैसा होने वाला है मालदीव का हाल, संपर्क में भारतीय विदेश मंत्रालय

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maldives bad Financial Condition: मालदीव के लिए वर्तमान समय अच्‍छा नहीं है. देश के सामने भारी आर्थिक संकट आ गया है. उसकी अर्थव्‍यवस्‍था पर दबाव बढ़ता जा रहा है. जोकि मालदीव के लिए चिंता का विषय बन गया है. यूं कहें इस देश की हालत भी पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी होने वाली है.

ऐसे में मालदीव के बढ़ रहे आर्थिक संकट के बीच भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह स्थिति के बारे में द्वीपीय देश के साथ निकट संपर्क में है. मालदीव की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण कर्ज का संकट है.

हम उनके साथ लगातार संपर्क में… रणधीर जायसवाल

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसकी जानकारी दी. रणधीर जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, ‘‘मालदीव के अधिकारियों के सामने मौजूद स्थिति को लेकर हम उनके साथ लगातार संपर्क में हैं.’’ रणधीर जायसवाल ने मालदीव सरकार द्वारा हाल में किए गए कुछ समझौतों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे राजस्व हानि होने की आशंका है और यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी नीतियां बनाते समय निश्चित रूप से इस बात को ध्यान में रखना होगा.

पर्यटकों की पहली पसंद मालदीव

अक्‍सर देखा जाता है कि ज्‍यादातर लोग घूमने-फिरने के लिए मालदीव का रुख करते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि मालदीव दुनियाभर के पर्यटकों की पहली पसंद है. बता दें कि पिछले साल भारत और मालदीव के रिश्ते में खटास आई थी. जिसके बाद से वहां पर पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी. इसका प्रमुख कारण भारत से रिश्ते खराब होना ही माना जा रहा था.

ये भी पढ़ें :- Gaza: हमास ने दक्षिणी गाजा में रेड क्रॉस को सौंपे दो बंधक

 

Latest News

02 February 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 February 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This