सऊदी अरब में गर्मी से बिगड़े हालात, कई हज यात्रियों की मौत; सड़कों पर पड़े दिखे शव!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Heat Wave in Saudi Arabia: सऊदी अरब में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी इतनी ज्यादा है कि इसका सबसे बुरा असर हज यात्रा पर देखने को मिल रहा है. इस गर्मी के कारण कम से कम 14 हज यात्रियों के मौत की खबर है. सऊदी में लगातार मृतकों की संख्या मे वृद्धि देखने को मिल रही है. इसके बाद से सऊदी सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है.

सऊदी के लोगों के साथ दुनिया भर के लोगों ने सऊदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. इस बीच सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो इस समय वायरल हो रहे हैं जिनमे देखा जा सकता है कि चिलचिलाती धूप के कारण लोग दम तोड़ रहे हैं और उनके शव सड़कों पर पड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच सऊदी अरब के स्वास्थय मंत्रालय ने हज यात्रा के दौरान गर्मी लगने से बीमार हुए 2700 से अधिक मामलों की पुष्टि की है.

लगातार बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी गए कई देश के 14 लोगों की लू लगने से मौत हुई है. वहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे और डिवाडर पर शव नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टी द प्रिंटालाइंस नहीं करता है. भीषण गर्मी और सऊदी सरकार की बहइंतजामी के कारण लोग सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग सऊदी अरब की आलोचना कर रहे हैं.

ग्रैंड मस्जिद का तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड

सऊदी के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मक्का की ग्रैंड मस्जिद का तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सऊदी के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर सोमवार ग्रैंड मस्जिद का तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी जगह पर हजयात्री परिक्रमा करते हैं. वहीं ग्रैंड मस्जिद के पास स्थित मीना का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा. इस जगह पर हज यात्री तीन कंक्रीट की दीवारों पर शैतान को पत्थर मारने की रस्म अदा करते हैं. गर्मी के कारण लोगों को यहां पर अपने सिर पर पानी मारते देखा गया है. शैतान को पत्थर मारने की रस्म को हज यात्रा का अंतिम चरण माना जाता है, इसके बाद हजयात्रा समाप्त हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Weather Updates: आसमानी आग से झुलस रहा उत्तर भारत, दो दिनों तक लू का रेड अलर्ट

More Articles Like This

Exit mobile version