Congo Coup: कांगो में तख्तापलट (Congo Coup) के प्रयास करने के आरोप में वहां की सैन्य अदालत ने 37 लोगों को मौत की सजा सुनाई है, जिसमें तीन अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. वहीं, 14 लोगों को इस मामले से बरी कर दिया गया है.
दरअसल, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में इसी साल के मई महीने में विपक्ष के एक नेता क्रिश्चियन मलंगा के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी के करीबी सहयोगी को निशाना बनाकर तख्तापलट की कोशिश की गई थी. हालांकि उनकी यह कोशिश असफल रही थी, लेकिन इस दौरान छह लोग मारे गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने कुछ समय के लिए राष्ट्रपति कार्यालय पर कब्जा भी कर लिया था.
मंगला को मार दी गई गोली
बता दें कि कांगों की सेना ने हमलें के बाद मलंगा को गोली मार दी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, मलंगा के बेटे मार्सेल मलंगा, जो अमेरिकी नागरिक है, और दो अन्य अमेरिकियों को भी हमले में दोषी ठहराया गया. मंगला के अलावा जिन दो नागरिको को सजा सुनाई गई है, उनमें टायलर थांपसन जूनियर और बेंजामिन रूबेन जालमन-पोलुन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि टालर मार्सेल का दोस्त है, जबकि पोलुन क्रिश्चियन मलंगा का व्यापारिक सहयोगी रहा है.
इसे भी पढें:-दुश्मन बना दोस्त! गलवान घाटी समेत इन चार जगहों से हटाई अपनी सेना, साथ मिलकर काम करने पर जताई सहमति