Ecuador: इक्वाडोर के राष्ट्रपति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ की हत्या करने के प्रयास के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने इस साजिश की जांच शुरू कर दी है. इक्वाडोर के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ पर जानलेवा हमले के प्रयास के बारे में खुफिया सूचना मिली है. इसके बाद देशभर में ‘हाई अलर्ट’ जारी किया गया है. सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
सरकारी मंत्रालय ने कहा…
बता दें कि इक्वाडोर के एक सरकारी मंत्रालय ने अपने दावों के लिए कोई सबूत दिए बिना सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि उसे ‘‘हत्या, आतंकवादी हमलों और हिंसक विरोध प्रदर्शनों की साजिश के बारे में’’ अलर्ट दी गई थी. सरकारी मंत्रालय ने कहा कि उसने कथित खतरों से निपटने के लिए पुख्ता सुरक्षा उपाय किए हैं. हर तरह के सावधानियां बरती जा रही हैं.
राष्ट्रपति नोबोआ की हत्या की साजिश क्यों?
कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति नोबोआ की हत्या की साजिश रचे जाने की यह खुफिया चेतावनी उनके द्वारा वामपंथी विपक्षी उम्मीदवार लुइसा गोंजालेज को दस लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर पुनः चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद आई है. संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोबोआ की जनता द्वारा प्रशंसा की गई है, हालांकि वह अपराधियों के निशाने पर हैं. अपने प्रतिद्वंदी को भारी अंतर से हराने के बाद से ही राष्ट्रपति नोबोआ अपराधियों के निशाने पर आए हैं. कुछ गिरोह उनकी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं. हालांकि, यह खुलासा नहीं हो पाया है कि इसमें राजनीतिक लोग भी शामिल हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका में बिजली की तार से जा टकराया विमान, हादसे में चार लोगों की मौत