Corruption Exposed: परिवहन विभाग के मालदार पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके रिश्तेदार, परिचितों के कारोबार और भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा हुआ है. जांच के मुताबिक, सौरभ शर्मा और परिवार के कई सदस्यों के संपत्तियों और काले धन के मालिक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन संपत्तियों में इंद्रा सागर डेम से जुड़े टेंडरों से लेकर कई अलग-अलग व्यवसायों तक फैला हुआ एक बड़ा भ्रष्टाचार का जाल है.
जांच के दौरान पाया गया कि सौरभ शर्मा के परिवार का कारोबार लगभग 500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है, जिसमें सौरभ की पत्नी दिव्या, ससुर चेतन, मां उमा और बेटे अभिरल का नाम सामने आया है. ये सभी लोग इस काले धन के अलग अलग स्रोतों से जुड़े हुए हैं और उनके नाम पर कई संपत्तियां दर्ज है.
बेटे के नाम पर लाखों की एफडी का खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्रा सागर डैम का टेंडर सौरभ की पत्नी दिव्या और ससुर चेतन के नाम पर है. जबकि इंदौर में तीन घर और ग्वालियर में 18 एकड़ जमीन दिव्या और चेतन के नाम पर पाई गई. इतना ही नहीं, उनके बेटे अभिरल के नाम पर लाखों की एफडी भी दर्ज पायी गई. जबकि परिवार के बाकी सदस्य जैसे कि सास उमा और ससुर चेतन के नाम पर भी कई संपत्तियां हैं जिनमें सूखी सेवनिया में वेयरहाउस और कोलार में एक स्कूल शामिल है.
परिवार के नाम पर तीन पेट्रोल पंप
बता दें कि सौरभ शर्मा की संपत्तियां सिर्फ भोपाल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये देशभर में फैली हुई है, जिसमें मयूर विहार, अरेरा कॉलोनी, 11 नंबर और प्रधान मंडपम में 4 बंगले हैं, जिनका मालिकाना अधिकार उनके परिवार के पास है. वहीं, होशंगाबाद रोड और औबेदुल्लागंज रोड पर तीन पेट्रोल पंप भी है, जो परिवार के नाम पर ही थे. इतना ही नहीं, शाहपुरा में एक निर्माणाधीन स्कूल और इंदौर के विजयनगर में एक होटल भी है.
साथी शरद जयसवाल के नाम पर भी करोड़ों की संपत्तियां
वहीं, परिवार के अलावा सौरभ शर्मा के साथी शरद जायसवाल के नाम पर भी कई संपत्तियां हैं, जिसमें ई-8 में एक 3.30 करोड़ रुपये की कीमत का घर शामिल है. इसके अलावा शाहपुरा में एक फजीटो नाम का रेस्टोरेंट भी है, जो परिवार के बिजनेस नेटवर्क का हिस्सा है. जारी किए गए इन सभी रिपोर्टो से स्पष्ट होता है कि सौरभ शर्मा और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार और काले धन के माध्यम से अपनी संपत्ति को बढ़ाया था.
ये भी पढ़ें:-पूरी दुनिया में लगातार बढ़ रही शरणार्थियों की संख्या, 122 मिलियन के पार पहुंचा आकड़ा; UNHCR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा