Cory Booker Speech: अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने मंगलवार को सीनेट (अमेरिकी संसद) के इतिहास में सबसे लंबा भाषण देकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. हालांकि इस भाषण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी नीतियों के खिलाफ विरोध किया. इस दौरान न्यू जर्सी से डेमोक्रेटिक सीनेटर ने 24 घंटे और 20 मिनट तक लगातार भाषण दिया. हालांकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सीनेटर स्ट्रॉम थरमंड के नाम था. उन्होंने उस समय सिविल राइट्स एक्ट के खिलाफ 24 घंटे 18 मिनट तक भाषण दिया था.
‘हमारा देश संकट में है‘
बता दें कि बुकर ने सोमवार शाम 7 बजे (स्थानीय समय) सीनेट के मंच पर अपनी बात शुरू की और मंगलवार रात 8:05 बजे तक लगातार बोलते रहे. इस उनके इस भाषण का मकसद “संयुक्त राज्य सीनेट के सामान्य कामकाज को तब तक बाधित करना है, जब तक मैं शारीरिक रूप से सक्षम हूं.” इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में जोर देकर कहा कि मैं आज रात इसलिए खड़ा हूं क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश संकट में है.”
सोशल मीडिया पर छाए बुकर
हैरानी की बात ये है कि बुकर ने पूरे 25 घंटे और 4 मिनट तक खड़े रहकर और बिना बाथरूम ब्रेक के यह चुनौती पूरी की. इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो गिलास पानी और अपने नोट्स के सहारे का सहारा लिया. ऐसे में उनके सहयोगी सीनेटर क्रिस मर्फी ने बताया कि बुकर ने अपनी कुर्सी भी हटवा दी थी, जिससे वो बैठ ना सकें. बुकर का भाषण सोशल मीडिया पर छा गया है, इसे खूब सारे लोगों ने देखा हैं. ऐसे में उनके टिकटॉक लाइवस्ट्रीम को 280 मिलियन लाइक्स मिले, और यूट्यूब पर उनके भाषण को देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई.
कोरी बुकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर लगाए आरोप
कोरी बुकर ने अपने भाषण के दौरान ट्रंप प्रशासन पर अमेरिकियों की सुरक्षा, वित्तीय स्थिरता और लोकतंत्र की मूलभूत नींव को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उनहोंने कहा कि “पिछले 71 दिनों में, संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति ने अमेरिकियों को इतना नुकसान पहुंचाया है जो सामान्य समय नहीं हैं, और इन्हें सीनेट में सामान्य रूप से नहीं लिया जाना चाहिए.”
बुकर ने उठाए कई मुद्दे
इसके साथ ही इस दौरान उन्होंन कई मुद्दे भी उठाए, जिसमें मेडिकेड और सोशल सिक्योरिटी में कटौती की आशंका, शिक्षा विभाग पर हमला और ट्रंप की विदेश नीति शामिल थी. भाषण के दौरान बुकर ने अपने मतदाताओं के पत्र पढ़े, जिनमें लोगों ने ट्रंप की नीतियों से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया था. इसके अलावा, उन्होंने सिविल राइट्स आंदोलन के प्रतीक जॉन लुईस का बार-बार उल्लेख किया और उनके विचार को अपनाने की बात कही.
बुकर को कई डेमोक्रेटिक सीनेटरों का मिला समर्थन
बुकर को इस मैराथन भाषण के दौरान कई डेमोक्रेटिक सीनेटरों का समर्थन मिला. सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शूमर सहित कई सीनेटर समय-समय पर उनके साथ मंच पर आए और सवाल पूछकर उन्हें बोलने से छोटे-छोटे ब्रेक दिए. वहीं, रिकॉर्ड टूटने के बाद शूमर ने कहा कि “क्या आपको पता है कि आपने अभी रिकॉर्ड तोड़ा है? क्या आपको पता है कि यह समूह आप पर कितना गर्व करता है? क्या आपको पता है कि अमेरिका आप पर कितना गर्व करता है?” बुकर ने अपने भाषण में स्ट्रॉम थरमंड के रिकॉर्ड का भी जिक्र किया.
इसे भी पढें:-Sikar Crime: सीकर में बदमाश ने पुलिस पर किया हमला, दो SHO सहित 11 पुलिसकर्मी घायल