Countries Without Rivers: जल ही जीवन है… ये सर्वविदित सत्य है. धरती पर जल के बीच जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. हम सभी जानते हैं कि नदियों से ही हमें अपनी हर जरूरत को पूरा करने के लिए पानी मिलता है. इतना ही नहीं किसी भी देश या प्रदेश को सुंदर और हरा-भरा बनाने में वहां की बहने वाली नदियों का योगदान होता है.
भारत के तो गांव-गांव नदियों से अपनी पानी की रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करते हैं. वहीं, बड़े शहरों के लिए नदियां लाइफलाइन होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में कई देश ऐसे भी हैं, जहां पर एक भी नदी या झील नहीं है. आज के इस खबर में हम आपको उन देशों के बारे में बताएंगे जहां एक भी नदी नहीं हैं.
सऊदी अरब
मुस्लिम कंट्री सऊदी अरब दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है. लेकिन यहां एक भी नदी नहीं है. हालांकि अपने विशाल रेगिस्तान के बावजूद सऊदी ने जल प्रबंधन के लिए कई मॉडल तैयार किया है. बता दें कि सऊदी अरब 70 प्रतिशत समुद्री पानी को पीने योग्य बनाकर उससे पानी की जरूरत को पूरी करता है.
कतर
कतर भी एक समृद्ध देश है. लेकिन यहां एक भी नदी नहीं मिलेगी. इस देश की जल आपूर्ति भी लगभग पूरी तरह डिसेलिनेशन प्लांट के जरिए की जाती है, जो 99 प्रतिशत से अधिक पीने योग्य पानी प्रदान करते हैं. कतर की प्रति व्यक्ति जल खपत दर दुनिया में सबसे ज्यादा है. कतर में एफिशिएंट वॉटर उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई और अबू धाबी जैसे समृद्ध शहर हैं. यहां दुनिया के अलग-अलग जगहों से लोग आते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश में भी नदी नहीं है. संयुक्त अरब अमीरात भी अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्य रूप से डिसेलिनेशन पर निर्भर रहता है. इसके अलावा यहां सिंचाई और औद्योगिक के लिए ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का भी उपयोग किया जाता है.
कुवैत
अरब में स्थित देश कुवैत में भी एक भी नदी नहीं है. कुवैत भी डिसेलिनेशन प्लांटों पर निर्भर है, जो इसके ताजे पानी की अधिकांश आपूर्ति करता है. इस देश में कड़े जल संरक्षण उपायों को भी लागू किया गया है. यहां कृषि सिंचाई के लिए ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का इस्तेमाल होता है.
वेटिकन सिटी
बता दें कि वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र देश है. इस देश में भी कोई नदी नहीं है. ये देश अपनी आवश्यकताओं के लिए इतालवी जल आपूर्ति पर निर्भर रहता है. अपने छोटे आकार के बावजूद वेटिकन सिटी सस्टेनिबल वॉटर उपयोग पर जोर देता है.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका में दिख रहा कुदरत का कहर, कहीं बाढ़ तो कहीं गर्मी से हालात खराब