Covid-19: अमेरिका में फिर पैर पसार रहा कोरोना, अस्पताल में मरीजों की संख्या हुई 4 गुना, वैज्ञानिकों की भी बढ़ी टेंशन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Covid-19 US Report: अमेरिका में एक बार फिर कोरोना महामारी की लहर चल रही है. पिछले दो वर्षो में अमेरिका में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जिसकी पुष्टि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के वेस्टवाटर डैशबोर्ड ने की है. उन्‍होंने बताया कि अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना महामारी रफ्तार पकड़ रही है. इसका खुलासा लोगों के घरों से निकलने वाले सीवेज के पानी से हुआ है.

दरअसल, सीवेज के पानी में बीते दो साल की अपेक्षा सबसे अधिक वायरल एक्टिविटी देखी गई है. सीडीसी ने बताया कि 10 अगस्त को लिए गए सैंपल में वायरल एक्टिविटी 8.82 पर पहुंच गई है, जो जुलाई 2022 में 9.56 से थोड़ा ही कम है. फिलहाल अभी इसके लेवल का और भी बढने की संभावना है.

4गुना बड़ी कोरोना मरीजों की संख्‍या

सीडीसी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ जोनाथन योडर ने बताया कि मौजूदा समय में कोविड-19 अपशिष्ट जल वायरल एक्टिविटी का स्तर देश स्तर पर बहुत अधिक है, इसमें पश्चिमी अमेरिकी क्षेत्र सबसे आगे है. बीते वर्षो की तुलना करें तो इस बार कोरोना की लहर पहले आ रही है. मई महीने तक जहां एक लाख की आबादी में 1 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती होता था, वहीं, आज 4 मरीज अस्पताल में भर्ती होता था, यह आंकड़ा चार गुना बढ़ गया है.

अमेरिका के वैज्ञानिकों की बढ़ी टेंशन

सीडीसी ने बताया कि अमेरिका में कोरोना से संक्रमित मरीजों और मरने के दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है. फिलहाल, अभी तक यह चिंताजनक स्तर पर नहीं पहुंचा है. लेकिन कोरोना के बदलते रूप की वजह से लोगों के अंदर एंटी बॉडी नहीं बन पा रही है, जो चिंता का विषय बना हुए है. इस पर अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी चिंता जाहिर की है.

यह भी पढ़ेंः-UK: ब्रिटेन में 14 हजार से ज्यादा लोगों ने सरकार से मांगा मुआवजा, कोविड वैक्सीन से जुड़ा है मामला

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This