CR450 Prototype: चीन ने बनाई दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन, स्पीड जान हो जाएंगे हैरान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CR450 Prototype: चीन अपने हाई-स्पीड रेल तकनीक में लागातार वृद्धि कर रहा है. इसी बीच उसने रविवार को अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के अपडेट किए हुए मॉडल का अनावरण किया. इसे लेकर ट्रेन निर्माता का दावा है कि परीक्षण के दौरान इसकी गति 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिससे यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन बन गई है.

अधिक सुविधाजनक होगी यात्रा

वहीं, चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के मुताबिक, CR450 प्रोटोटाइप के रूप में जाने जाने वाले नए मॉडल से यात्रा का समय कम होने के साथ ही कनेक्टिविटी भी सुधरेगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी.

चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप के अनुसार, CR450 से यात्रा का समय काफी कम होने की उम्मीद है. उदाहरण के लिए बीजिंग-शंघाई की ट्रेन यात्रा, जो वर्तमान में 4.5 घंटे लेती है. अब घटकर मात्र तीन घंटे की रह जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर450 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल (HSR) से काफी तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है.

दुनिया का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क

जानकारों का कहना है कि CR450 के अनावरण से हाई-स्पीड रेल तकनीक में वैश्विक नेता के रूप में चीन की स्थिति मजबूत हुई है. ऐसे में मौजूदा समय में चीन दुनिया का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है, जिसमें प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली 47,000 किलोमीटर की परिचालन पटरियां हैं.

इसे भी पढें:-अस्पताल में भर्ती हुए इजराइली PM नेतन्याहू, करीबी सहयोगी को बनाया गया कार्यवाहक प्रधानमंत्री

 

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This

Exit mobile version