Shocking News: अमेरिका में महिला के फ्रिजर से मिला चार बच्चों का शव, फिर भी नहीं मिली सजा, जानें मामला?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shocking News: अमेरिका से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां वर्ष 2022 में एक फ्रीजर से चार बच्चों के शव मिले थे. इस मामले में एक 69 वर्षीय महिला पर आरोप लगाए गए थे. हालांकि, अमेरिकी की एक जिला अदालत ने घोषणा की है कि बोस्टन अपार्टमेंट के फ्रीजर में चार बच्चों के शव पाए जाने के बाद महिला के खिलाफ कोई आरोप दायर नहीं किया गया है.

हैरान करने वाले मामला

17 नवंबर, 2022 के मामले को जिला अटॉर्नी केविन हेडन ने अब तक का सबसे जटिल, असामान्य और हैरान करने वाला मामला बताया. उन्‍होंने बताया, जांच करने वाले अधिकारियों को यह नहीं पता चला कि बच्चे जिंदा पैदा हुए थे या नहीं. इसकी वजह से महिला के खिलाफ आपराधिक आरोप नहीं लगाने का फैसला लिया गया.

पुलिस को एक शख्स ने दी जानकारी

जिला अटॉर्नी कार्यालय ने कहा, पुलिस को एक शख्स ने फोन करके बताया था कि जब पत्नी उसकी बहन के अपार्टमेंट की सफाई कर रही थी, तब फ्रीजर में बच्चों के शव मिले. पुलिस दक्षिण बोस्टन के एक अपार्टमेंट में पहुंची और फ्रीजर से बच्चों के शव निकाले.

 ऐसे मिले शव

अभियोजक कार्यालय ने बताया कि बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां थी. बच्चों को पन्नी में लपेटकर जूतों के बॉक्स में रखा गया था. डीएनए टेस्ट के बाद मालूम चला कि वे सभी भाई-बहन थे और उनके पिता की साल 2011 में मौत हो गई थी.

नहीं मिले इन सवालों के जवाब

अमेरिकी जिला अटॉर्नी ने बताया कि इस हैरान करने वाले मामले में कई सारी जांचें अधूरी ही रह जा रही है. इनके जवाब मिल पाना भी मुश्किल हो गया है. केविन हेडन ने बताया कि ‘हम कभी नहीं जान पाएंगे कि एलेक्सिस अल्दामिर के अपार्टमेंट में पाए गए चार बच्चे कहां या कब पैदा हुए थे. हम कभी नहीं जान पाएंगे कि क्या चारों बच्चे जीवित पैदा हुए थे और हम कभी नहीं जान पाएंगे कि उनके साथ क्या हुआ. हम कभी नहीं जान पाएंगे कि एलेक्सिस अल्दामिर ने अपनी गर्भावस्था को कैसे छिपाया.

5 बच्चों में से चार के मिले शव

केविन हेडन ने आगे बताया, जांच अधिकारियों का कहना है कि 5 बच्चे थे, जिनमें से एक को गोद दे दिया गया था. जिला अटॉर्नी ने कहा, जब इन बच्चों की मां से सवाल पूछे गए तो वो भ्रमित दिखाई दी और वह कहां थी और किससे बात कर रही थी, यह भी नहीं समझ पा रही थी.

यह भी पढ़े: Germany on Russia: जर्मनी ने रूस पर लगाया साइबर हमले का आरोप, परिणाम भुगतने की भी दे डाली चेतावनी

More Articles Like This

Exit mobile version