Croatia: क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में एक स्कूल के अंदर हुई चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस दौरान एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग जख्मी हुए है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान 19 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है, जो उसी स्कूल का पूर्व छात्र है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर प्रेको क्षेत्र के एक स्कूल में हुआ. इस दौरान आरोपी ने खुद को भी नुकसान पहुचाने की कोशिश की. उन्होंने बता या कि हमलावर स्कूल दाखिल होकर सीधे पहली कक्षा में घुस गया और बच्चों पर हमला कर दिया.
हमलावर ने की खुद को नुकसान पहुचाने की कोशिश
वहीं, क्रोएशिया के गृह मंत्री डेवोर बोजिनोविच ने बताया कि इस चाकूबाजी की घटना में तीन बच्चे समेत एक शिक्षक घायल हुए है, जबकि एक सात साल की बच्ची की तो मौत भी हो गई है. बोजिनोविच ने बताया कि हमलावर स्कूल का पूर्व छात्र है और पास के इलाके में ही रहता है. उसने खुद पर हमला कर जान देने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया.’’
बोजिनोविच का कहना है कि हमलावर को पूर्व में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और उसने पहले भी जान देने की कोशिश की थी. वहीं, क्रोएशिया की मीडिया की ओर से प्रसारित किए गए वीडियो फुटेज में छात्र स्कूल भवन से बाहर की ओर भागते नजर आ रहे हैं.
जगरेब में शोक दिवस घोषित
ऐसे में जगरेब में शनिवार को शोक दिवस घोषित किया गया है. राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच ने कहा कि ‘‘हम सभी को झकझोर देने वाली इस भयानक और अकल्पनीय त्रासदी पर दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी से एकजुटता बनाए रखने के साथ यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया है कि स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित हों. वहीं, इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने कहा कि वह इस हमले से ‘‘स्तब्ध’’ हैं और अधिकारी अभी यह पता लगा रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था.
इसे भी पढें:-Earthquake: नेपाल में भूकंप के झटके, 4.8 की तीव्रता से कापी धरती