अमेरिकी खजाने में ये क्रिप्टो करेंसी भी होंगी शामिल, ट्रंप के ऐलान के बाद क्रिप्टो मार्केट गुलजार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Crypto Market: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वार के वजह से क्रिप्‍टो मार्केट भी सहमा हुआ था. लेकिन अब राष्‍ट्रपति ट्रंप के एक आदेश के बाद क्रिप्‍टो मार्केट में रौनक आ गई है. दरअसल, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे क्रिप्टोकरेंसी की चाल ही बदल गई है. क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में काफी तेजी आई है. इससे आगामी समय में ऑनलाइन मुद्रा के क्षेत्र व्यापक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि वे चाहते हैं कि अमेरिकी सरकार रणनीतिक रिजर्व कोष में कई तरह के डिजिटल परिसंपत्तियों को खरीदे और रखे.

क्रिप्‍टो रिजर्व से जुड़ा आर्डर पास

प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप ने क्रिप्‍टो स्‍ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने से जुड़ा एक आर्डर पास किया है. ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि उनकी सरकार एक ‘क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व’ बनाने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें कम-ज्ञात क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो शामिल होंगे. बाद में उन्होंने एक अन्‍य पोस्ट में कहा कि उनके नियोजित रिजर्व में बिटकॉइन और ईथर भी शामिल होंगे. ये दो सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी हैं.

डोनाल्‍ड ट्रंप के ऐलान से क्रिप्टोकरेंसी में आई तेजी

राष्ट्रपति ट्रंप की इस घोषणा से क्रिप्टो की कीमतों में हाल ही में हुई बिकवाली के बाद थोड़ी तेजी दर्ज की गई. पिछले हफ्ते 80 हजार डॉलर से नीचे गिरने के बाद बिटकॉइन लगभग 95,हजार डॉलर तक पहुंच गया. रविवार को ट्रंप के ऐलान के बाद कार्डानो, एक्सआरपी और सोलाना की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. लेकिन सोमवार दोपहर तक कीमतें करीब उसी स्तर पर आ गईं, जहां वे डोनाल्‍ड ट्रंप के ऐलान से पहले थीं. प्रेसिडेंट ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की योजना की पुष्टि के बाद सोमवार को अमेरिकी शेयरों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :- भारतीय स्टार्टअप्स ने फरवरी में जुटाए 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर, औसत मूल्यांकन 83.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा

Latest News

NHAI का बड़ा फैसला, Bengaluru-Chennai एक्सप्रेसवे पर अब नहीं जा सकेंगे ये वाहन

Bengaluru Chennai Expressway: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक...

More Articles Like This