Cyclone Alfred ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया तांडव, घरों में छाया अंधेरा; भारी बारिश और तेज हवाओं के बाद बाढ़ की चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cyclone Alfred: ऑस्ट्रेलिया में इस समय साइक्लोन अल्फ्रेड (Cyclone Alfred) का तांडव जारी है. देश में आए इस तूफान कर प्रभाव कई राज्‍यों तक देखा जा सकता है. आलम ये है कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में लाखों लोगों के घरों से बिजली तक चली गई. दरअसल, अल्फ्रेड नामक चक्रवात के वजह से ऑस्‍ट्रेलिया में विनाशकारी हवाएं और भारी बारिश हुई. साथ ही बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है.

वहीं, ऊर्जा वितरक एनर्जेक्स ने बताया कि इस तूफान के चलते क्वींसलैंड के दक्षिण-पूर्व में करीब 316,540 लोगों के घर में तूफान के चलते अंधेरा छा गया है, जबकि गोल्ड कोस्ट शहर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रहा, जहां तूफान के कारण 112,000 से ज्यादा लोग बिजली के बिना रह गए.

भारी बारिश होने की आशंका

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग के दौरान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने एक भाषण के दौरान कहा कि आने वाले दिनों में भारी बारिश, विनाशकारी हवा के झोंके और तटीय लहरों का असर जारी रहने की संभावना है.

इसके अलावा, देश के मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे अचानक बाढ़ आ सकती है और इसका असर ब्रिसबेन के साथ-साथ क्वींसलैंड के क्षेत्रीय केंद्रों इप्सविच, सनशाइन कोस्ट और जिमपी पर भी पड़ सकता है. वहीं, राज्य में करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे (60 मील प्रति घंटे) की गति से विनाशकारी हवाएं भी चल सकती हैं.

क्वींसलैंड तट पर पहुंचा चक्रवात

  • तूफान 16 दिनों तक चक्रवात के रूप में रहने के बाद शनिवार को क्वींसलैंड तट पर पहुंचा, जिसके चलते लाखों निवासियों ने तैयारियां शुरू कर दी.
  • राज्य की राजधानी ब्रिसबेन में भी तूफान आया, जिसका प्रभाव दक्षिणी पड़ोसी न्यू साउथ वेल्स में भी महसूस किया गया.
  • वहीं, इस तूफान को लेकर प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि क्वींसलैंड और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में अचानक बाढ़ और तेज हवाओं के कारण स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढें:-बलूचिस्तान, भारत-पाक सीमा के पास यात्रा न करें नागरिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने जारी की चेतावनी

More Articles Like This

Exit mobile version