Cyclone Gamei: ताइवान में चक्रवाती तूफान गेमी ने तबाही मचा रखी है. इस तूफान की चपेट में आने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी ताइवान की सेंटल इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर ने दी है. सीईओसी के आंकड़ों के मुताबिक, एक व्यक्ति लापता भी है और घायलों की कुल संख्या 866 है. फिलहाल चक्रवाती तूफान गेमी कमजोर पड़ गया है और अब यह चीन पहुंच गया है. हालांकि, तूफान के असर से अभी भी ताइवान में भारी बारिश होने की संभावना है.
फिलीपींस में भी मचा चुका है तबाही
जानकारी के मुताबिक, ताइवान से पहले चक्रवाती तूफान गेमी फिलीपींस में भी तबाही मचा चुका है. पश्चिमी प्रशांत महासागर से उठे तूफान ने फिलीपींस में करीब 22 लोगों की जान ले ली और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, फिलीपींस कोस्ट गार्ड ने बताया कि तूफान के चलते एमटी टेरा नोवा नामक एक तेल से भरा जहाज बतान प्रांत के लिमय शहर के नजदीक डूब गया. हालांकि, जहाज के क्रू सदस्यों को बचा लिया गया.
यह भी पढ़े: रूस के बाद पीएम मोदी करेंगे यूक्रेन का दौरा, जानिए क्यों अहम है ये यात्रा