Cyclone Tracker: अमेरिका में आज तबाही मचाने आ रहा विनाशकारी तूफान ‘मिल्टन’, अलर्ट जारी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Cyclone Tracker: अमेरिका में मिल्टन तूफान से तबाही की आशंका है. बता दें, हेलेन तूफान के तबाही मचाने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद यह विशाल तूफान आ रहा है. मिल्टन तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. नेशनल हरिकेन सेंटर ने इसे सबसे ज्यादा विनाशकारी तूफानों की कैटेगरी-5 में जगह दी है. इस कैटेगरी में रखने का मतलब है कि इससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, तूफान मिल्टन बुधवार, 09 अक्टूबर को फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले इलाके ‘टैम्पा बे’ से टकरा सकता है.

बन सकता सबसे विनाशकारी तूफान

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा, मिल्टन पश्चिम-मध्य फ्लोरिडा के लिए अब तक के सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक हो सकता है. टैंपा खाड़ी के उत्तर और दक्षिण में तटीय रेखा के साथ 10 से 15 फीट लहरों की आशंका है.

बाढ़ आने का भी खतरा

127 से 254 मिमी या उससे अधिक बारिश के पूर्वानुमान है. इससे बाढ़ आने का भी खतरा है. लगभग 900 घरेलू और अंतराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है. लगभग 700 उड़ानें रद्द की गई हैं. बुधवार के लिए निर्धारित 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने 10-15 अक्टूबर की जर्मनी और अंगोला की अपनी यात्रा को मंगलवार को स्थगित कर दी है.

क्या बोले बाइडन? 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाने का आग्रह किया, जिन्हें जिन्हें फ्लोरिडा में तूफान मिल्टन के आने से पहले वहां से चले जाने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा, यह जिंदगी और मौत का मामला है. यह फ्लोरिडा में एक सदी से भी अधिक समय में आने वाला सबसे भयंकर तूफान हो सकता है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न हो, लेकिन अभी तो ऐसा ही लग रहा है. बाइडन ने फ्लोरिडा में आपातकालीन घोषणाओं को मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़े: Entertainment: राज कपूर की फिल्म ‘संगम’ का रीमेक है लव एंड वॉर? Sanjay Leela Bhansali ने बताई सच्चाई
Latest News

Pakistan-China: पाकिस्तान में हमला, BLA के खौफ में चीन.., शी जिनपिंग ने इस देश की यात्रा न करने की दी सलाह

Pakistan-China: पाकिस्तान के कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार की रात बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा चीनी नागरिकों...

More Articles Like This

Exit mobile version