China Spyware Smart Device Security: चीन इस्तेमाल में आने वाली सभी ऐप खुद ही बनाता है और देशवासियों को वही ऐप यूज करने की सलाह देते है. फिर भी कहा जा रहा है कि कुछ डिवाइस के जरिए चीन की सुरक्षा को खतरा है. चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय (MSS) ने चेतावनी दी है कि स्मार्ट डिवाइस राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए छिपे हुए खतरे पैदा करते हैं.
मंत्रालय ने ये चेतावनी चीन की साइबर सिक्योरिटी इंडस्ट्री एलायंस (CCIA) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दी है. रिपोर्ट में अमेरिका के खुफिया एजेंसियों की ओर से ग्लोबल लेवल पर मोबाइल डिवाइस पर बड़े पैमाने पर साइबर हमले और निगरानी का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट फोन अब राज्य-स्तरीय साइबर युद्ध में प्रमुख लक्ष्य बन गए हैं.
स्मार्ट डिवाइस खतरनाक, चोरी हो रहा डेटा
स्मार्ट डिवाइस जितना हमारी जिंदगी को आसान बनाते हैं, उतना ही ये खतरनाक भी है. रिपोर्ट में डिवाइस से सीक्रेट डेटा चोरी के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला गया है. इनमें सिम कार्ड की कमजोरियों का फायदा उठाकर लोकेशन ट्रैक करना, मैसेज चुराना और कॉल करना आदि शामिल है.
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ कंपनियों ने खुफिया एजेंसियों को बैकडोर से सहायता दी है, जिसके चलते डिवाइस में स्पाइवेयर इंस्टॉलेशन संभव हो सका, जिससे विदेशी सरकारी कर्मियों के फोन भी इसकी चपेट में आए हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स और मोबाइल नेटवर्क की कमजोरियों का भी डेटा चोरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें नेटवर्क हाइजैकिंग और नकली बेस स्टेशन शामिल हैं.
सुरक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता
एमएसएस ने स्मार्ट उपकरणों से डेटा चोरी को रोकने के लिए एक अच्छी, बहुस्तरीय सुरक्षा प्रणाली बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम, हार्डवेयर, डेटा और एप्लिकेशन एनवायरनमेंट की सुरक्षा शामिल है. चीनी मंत्रालय ने सार्वजनिक साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और संवेदनशील पदों पर काम करने वालों को बाहरी डिवाइस और ऐप्स से बचने, संदिग्ध लिंक से सावधान रहने और अच्छी डिजिटल स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी है.
चीनी मंत्रालय ने सार्वजनिक साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और संवेदनशील पदों पर काम करने वालों को बाहरी डिवाइस और ऐप्स से बचने, संदिग्ध लिंक से सावधान रहने और अच्छी डिजिटल स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें :- बदले पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के बोल, वीडियो जारी कर अब कह रहा ये बात