प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद हुए ब्रिटेन के पूर्व पीएम, कहा- तीसरे कार्यकाल में भी ऐसा जोश काफी प्रभावशाली

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

David Cameron: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने एक कार्यक्रम के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का तीसरी बार चुने जाना ये दिखाता है कि वे वास्तविक बदलाव लाने में कामयाब रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि उनके पास तकनीक और भारत के भविष्य के लिए एक स्पष्ट योजना है, जो किसी भी देश के आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे में सुधार और देश के भविष्य के लिए बहुत जरूरी होता है

पीएम मोदी के पास भविष्य का क्लियर प्लान

कैमरन ने मोदी के विचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर आपके पास भविष्य के लिए कोई साफ नीति नहीं होती है, तो आप पुराने मामलों में ही अटके रह जाते हो. उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन में टोनी ब्लेयर और मार्गरेट थैचर के बाद से किसी भी प्रधानमंत्री ने तीन कार्यकाल पूरे नहीं किए हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी का तीसरे कार्यकाल में भी ऐसा जोश काफी प्रभावशाली है.

भारत का लोकतंत्र शोरगुल वाला

भारत के लोकतंत्र को लेकर उन्‍होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र शोरगुल वाला है और इसमें विवाद होते रहते हैं. ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री ने नेताओं के लिए भविष्य पर स्पष्ट योजना बनाने पर जोर दिया. कैमरन ने कहा कि आपके पास जितनी ज्यादा योजना होगी, आप उतने ही  अच्छे से शोर में काम कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-Rajasthan: कोटा में हादसा, बच्चों से भरी स्कूली बस पलटी, चार बच्चे गंभीर

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This