Congo: उत्तर-पूर्वी कांगो में इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) के आतंकियों ने एक गांव पर भीषण हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 16 ग्रामीणों की मौत होने की खबर है. वहीं कई अन्य लोग जख्मी हुए हैं. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही आतंकवादियों ने 20 अन्य लोगों को अगवा कर लिया है. इससे पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है.
खेतों में काम करते वक्त हुआ हमला
‘न्यू सिविल सोसायटी ऑफ कांगो’ के समन्वयक जॉन वुल्वेरियो ने कहा कि बुधवार और शुक्रवार के बीच इटुरी प्रांत के मम्बासा क्षेत्र में एलीड डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ के हमलावरों ने स्थानीय लोगों पर उस वक्त हमले किए, जब वे अपने खेतों में काम कर रहे थे.
बढ़ सकता है मौत का आकड़ा
वुल्वेरियो ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि जो 20 अन्य लोग का अपहरण हुआ है, उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है. वुल्वेरियो की मानें तो मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. हमला इतना घातक था कि बहुत से लोग गंभीर घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अगवा किए गए लोगों में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी गिल्बर्ट शिवमवेंदा की मां और बहन भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा! अमेरिकी अदालत का फैसला