सोमालिया के समुद्र तट पर क्यों अचानक बरसने लगी गोलियां, 32 की हुई मौत; जानिए क्या रही वजह

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deadly Attack On Somalia Beach: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में समुद्र के किनारे जमा लोगों पर अचानक गोलीबारी की घटना की सूचना सामने आई है. ये घटना उस वक्त की है जब लोग समुद्र के किनारे पर मौज मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान वहां पर अल-शबाब के आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने सोमाली राजधानी मोगादिशु में एक व्यस्त समुद्र तट पर यह हमला किया. इस हमले में कम से कम 32 लोगों के मारे जाने की खबर है.

वहीं, हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने इस प्रकरण में बताया कि पिछले कुछ महीनों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है आज का हमला. आइए आपको पूरा प्रकरण बताते हैं…

जानिए पूरा मामला

दरअसल, अल-कायदा से जुड़े जिहादी 17 साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित संघीय सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़े हुए हैं. आज इन जिहादियों ने व्यापारिक लोगों और अधिकारियों के बीच लोकप्रिय लिडो समुद्र तट इलाके को निशाना बनाया है. इस हमले के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग सड़कों पर तितर-बितर नजर आ रहे हैं. कई वीडियोज में समुद्र तट पर खून से लथपथ शव पड़े नजर आए.

यह भी पढ़ें: दुश्मनों की अब खैर नहीं, भारतीय सेना को मिलेंगी 100 अतिरिक्त K9 वज्र तोपें

जवानों ने इलाके को घेरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी मोगादिशु में समुद्र तट के पास एक होटल में बम तथा गोलीबारी की गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी सामने आई सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को घेर लिया. अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बात की जानकारी दी है. वहीं, देश की सरकारी ‘सोमाली नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने जो जानकारी दी उसके अनुसार सुरक्षा बलों ने हमलावरों को मार गिराया है. इस हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा के पूर्वी अफ्रीका सहयोगी अल-शबाब ने ली थी. इसी के साथ यह भी कहा था कि उनके ही लड़ाकों ने यह हमला किया है.

लोगों ने हमलावरों को देखा

इस घटना के बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक हमलावर को विस्फोटकों से लदी जैकेट पहने देखा, और कुछ देर बाद ही उसने होटल के पास खुद को उड़ा लिया. उसने यह भी बताया कि होटल में उसके साथ मौजूद कुछ सहयोगी भी मारे गए और अन्य घायल हो गए. वहीं, एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लिडो तट को पहले भी अल-शबाब से जुड़े आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. पिछले साल हुए हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, आज हुए हमले में 32 लोगों की जान गई है.

द प्रिंटलाइंस- 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version