मेक्सिको के स्टील प्लांट में घातक विस्फोट, एक दर्जन लोगों की मौत, जांच जारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico: मेक्सिको के एक स्टील प्लांट में भयानक विस्फोट के बाद आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक शख्‍स जख्‍मी हो गया. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. यह घटना मेक्सिको सिटी से लगभग 140 किलोमीटर पूर्व में स्थिति एक्‍लोजटोक में भोर में करीब 3 बजे हुई. हादसे की जानकारी मिलने पर बचाव टीमें मौके पर पहुंची.  वर्तमान में अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच में जुटे हुए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले हुए स्‍टील और पानी के बीच खतरनाक संपर्क के वजह से यह भयंकर धमाका हुआ है.

ब्‍लास्‍ट के बाद लगी आग

एक बयान में कहा गया है कि श्रमिकों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिघले हुए स्टील के पानी के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई. फिलहाल इस घटना को लेकर जांच जारी है. ट्लाक्सकाला की गवर्नर लोरेना क्यूएलर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. जानकारी के अनुसार, धमाके की चपेट में आने से एक अन्य व्‍यक्ति घायल भी हुआ है लेकिन उसकी हालत में बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बंद रहेगा स्टील प्लांट

आग पर काबू पाने के बाद बचाव और आपातकालीन कर्मियों ने जिंदा बचे लोगों की तलाश करने और घटनास्थल को सुरक्षित करने के प्रयास शुरू कर दिए. बताया गया कि स्टील प्लांट जांच जारी रहने तक बंद रहेगा.

कैसे हुआ है हादसा?

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा मालूम होता है कि यह आपदा तब शुरू हुई जब पिघला हुआ स्टील पानी के संपर्क में आया, जिससे भाप और विस्फोटक दबाव का तेजी से विस्तार हुआ और आग लग गई. अधिकारियों ने आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया, जिससे आग ज्‍यादा नहीं फैली.

ये भी पढ़ें :- Earthquake in America: अमेरिका के पश्चिमी तट पर आया जोरदार भूकंप, 6.0 रही तीव्रता

 

Latest News

स्पेन में बाढ़ से हालात हुए खराब, पटरी से उतरी रेल; खराब मौसम ने ली 95 की जान

Floods In Spain: स्पेन में आई बाढ़ के कारण हालात लगातार बदल रहे हैं. इस बाढ़ की वजह से...

More Articles Like This