Dawood Ibrahim Death News: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार की रात दाखिल दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया. जिसके बाद अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. वहीं, अब ऐसा बताया जा रहा है कि दाऊड की मौत हो गई है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- दाऊद इब्राहिम ने कैसे खड़ा किया खौफ का साम्राज्य, जानें
पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा ठप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स ने दाऊद को जहर दे दिया. जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम की मौत होने का भी दावा किया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. यहां के कराची, लाहौर, मीरपुर खास और रावलपिंडी जैसे इलाकों में यूट्यूब, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ठप कर दिया गया है.
पाकिस्तान कभी सच नहीं बोलेगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद समेत पूरे परिवार को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं, इस खबर को लेकर रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्तान इस मामले में कभी भी सच नहीं बोलेगा. बल्कि अगर इस तरीके की कोई घटना हुई होगी तो वह साजिशन अपने किसी बड़े आतंकी की हत्या करवा कर मामले को डाइवर्ट करेगा.
जानिए क्या हो रहा है वायरल
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही है कि अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम अपनी किडनी की गंभीर बीमारी का इलाज कर रहा था. इसी दौरान शुक्रवार की शाम को अस्पताल के एक यूनिट में दाखिल रहते हुए ही उसको जहर देकर मार दिया गया. हालांकि, आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान सरकार की ओर से इस तरीके की कोई भी पुष्टि तो नहीं हुई है और ना ही इस बात की पुष्टि Theprintlines करता है.
छोटा शकील ने किया खंडन
वहीं, छोटा शकील ने पूरे मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया है. छोटा शकील ने सोशल मीडिया पर चल रहे अलग-अलग दावों का खंडन करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें बकवास हैं. उसने कहा, ‘दाऊद के जन्मदिन पर अक्सर मौत की खबरें चलती रहती हैं. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.’ वहीं सूत्रों के मुताबिक भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भी मौत की खबर का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें- Netherlands: चुनावी जीत के बाद गीर्ट वाइल्डर्स ने पाकिस्तान-बांग्लादेश को कोसा, हिंदुओं के समर्थन में कही ये बात