Donald Trump: डीप फेक के शिकार हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, ट्रंप और मस्क के रिश्ते का बना मजाक; वीडियो वायरल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deep Fake Video of Donald Trump: आज के समय में बढ़ी टेक्‍नोलॉजी से जरिए जितने की कामों को करना आसान हुआ है, उतना ही सुरक्षा के मामले में समस्‍या भी पैदा कर रह रहा है. एआई का इस्‍तेमाल कर किसी व्‍यक्ति का किसी रूप में वीडियों या तस्‍वीर वायरल किया जा रहा है.

ऐसे में ही अब संयुक्त राज्य अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) के मॉनिटरों पर सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एलन मस्क के पैर चुमने का एक वीडियो लगातार चलता रहा, जिसे एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्‍तेमाल कर बनाया गया है.

ट्रंप और मस्क के रिश्ते का मजाक

यह वीडियो डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के रिश्ते का मजाक उड़ाता नजर आया, जिसे टाइटल दिया गया, “लॉन्ग लिव द रियल किंग”, जिसका रेफ्रेंस ट्रूथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में किए एक पोस्ट से लिया गया है, इसमें लिखा था, “लॉन्ग लिव द किंग”.

फिलहाल, इस नकली वीडियो के सोर्स का पता नहीं चल पाया है. साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि कार्यालयों में दिखाया गया यह वीडियो किसी हैक के कारण हुआ या ये कोई इंटरनल प्रैंक था. सूत्रों के मुताबिक, HUD (डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट) के ऑफिस में यह वीडियो काफी समय तक लूप पर दिखाया गया और यह जल्द ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

HUD के प्रवक्ता ने मामले को लेकर क्या कहा?

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक बहस छिड़ गई है. लोग इसके साइबर सिक्योरिटी में चूक और एक सोची समझी साजिश कह रहे हैं. वहीं, इस मामले में डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट के प्रवक्ता केसी लवेट ने कहा कि “यह करदाताओं के पैसे और संसाधनों का एक और दुरुपयोग है. इस मामले में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढें:-महाकुंभ में आस्था का सैलाबः महाशिवरात्रि के महास्नान से पहले संख्या 64 करोड़ पार

Latest News

Justice BR Gavai: भारत के अगले सीजेआई होंगे जस्टिस बीआर गवई, 14 मई को लेंगे शपथ

Justice BR Gavai: न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई (Justice BR Gavai) भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे. वर्तमान सीजेआई जस्टिस...

More Articles Like This