रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लाओस में जापान और फिलीपींस के समकक्षों से की मुलाकात, इन मुद्दों पर बनी बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Defense Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रवार को वियनतियाने, लाओ पीडीआर की तीन दिवसीय यात्रा का अंतिम दिन है. इस दौरान उन्‍होंने जापान समकक्ष जनरल नकातानी और फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा सचिव (रक्षा मंत्री) गिल्बर्टो टेओडोरो से मुलाकात की. इस बीच दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी सहयोग के महत्‍व को दोहराया.

राजनाथ सिंह ने जापानी रक्षा मंत्री से की मुलाकात

इस दौरान दोनों पक्ष पिछले सप्ताह जापान में यूनिकॉर्न मास्ट के कार्यान्वयन के ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की ऐतिहासिक पल को याद करते हुए, रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में सह-उत्पादन और सह-विकास में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए.

इसके अलावा, भारतीय और जापानी सेनाओं के बीच अंतर-संचालन को और भी बेहतर बनाने के लिए, दोनों देशों के बीच आपूर्ति और सेवा समझौते के पारस्परिक प्रावधान और विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों में सेनाओं की भागीदारी पर दोनों मंत्रियों द्वारा चर्चा की गई. इसके साथ ही वो हवाई क्षेत्रों में सहयोग के नए क्षेत्रों का पता लगाने पर भी सहमत हुए.

फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा सचिव के साथ बैठक

भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अगले चक्र के लिए आसियान और आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम) – प्लस फोरम में भारत के लिए देश समन्वयक के रूप में फिलीपींस का स्वागत किया. इस दौरान दोनों पक्ष विषय विशेषज्ञों, रक्षा उद्योग, आतंकवाद-निरोध, अंतरिक्ष और समुद्री क्षेत्र के आदान-प्रदान में सहयोग का विस्तार और गहरा करने पर सहमत हुए.

वहीं, नई दिल्ली रवाना होने से पहले भारतीय रक्षा मंत्री ने वियनतियाने में वाट सिसाकत मंदिर (एक बौद्ध मंदिर) का भी दौरा किया और सिसाकेट मंदिर के मठाधीश महावेथ चित्तकारो से आशीर्वाद लिया.

इन देश के नेताओं के साथ हुई बैठक

बता दें कि वियनतियाने में अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान, राजनाथ सिंह 11वें एडीएमएम-प्लस में शामिल हुए और मलेशिया, लाओ पीडीआर, चीन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, जापान और फिलीपींस के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.

इसे भी पढें:-Russia ने उत्तर कोरिया को दीं एंटी-एयर मिसाइलें, बदले में मिले 10,000 से अधिक सैनिक; साउथ कोरिया का दावा

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This