US Presidential Election 2024: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. 05 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी. इससे पहले आज यानी मंगलवार को कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच डिबेट होगी. राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी. इस डिबेट पर पूरी दुनिया की नजर है. दोनों नेताओं के बीच होने वाली डिबेट से पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ा झटका लगा है. कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप से कड़ी टक्कर मिली है.
दरअसल, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने महज़ 2 हफ्तों में ही बाज़ी पलट दी और देश के तमाम राष्ट्रीय सर्वे में वह ट्रंप से आगे निकल गईं. लेकिन अब प्रेसिडेंशियल डिबेट से ठीक पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिएना कॉलेज पोल में कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंदी ट्रंप से पिछड़ती नजर आ रही हैं. 2 से 5 सितंबर के बीच एक सर्वे किया गया, जिस सर्वे में पता चला है कि जहां ट्रंप को 48 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल है तो वहीं कमला हैरिस को 47 फीसदी लोगों का समर्थन मिलने की खबर है. इससे साफ है कि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
खत्म हुआ कमला हैरिस का ‘हनीमून पीरियड’
हाल के दिनों में ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता जेसन मिलर ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस का ‘हनीमून पीरियड’ आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि जो कमला हैरिस पिछले 1 महीने से काफी आगे नजर आ रही थीं, उनको अब अपने प्रतिद्वंदी ट्रंप से कड़ी टक्कर मिल रही है.
इसी के साथ Pew रिसर्च सेंटर के 25 अगस्त से 1 सितंबर के बीच किए गए सर्वे के आंकड़ों में दोनों उम्मीदवारों को 49-49 फीसदी लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है. वहीं जानकारों का कहना है कि मंगलवार को होने वाली प्रसिडेंशियल डिबेट के बाद साफ होगा कि कौन किस पर भारी पड़ने जा रहा है.
पहली डिबेट का नतीजा
अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन 28 जून को किया गया था. इस दौरान डिबेट राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच में हुई थी. डिबेट से पहले हुए सर्वे में जो बाइडेन ने काफी बढ़त बनाई थी, हालांकि जो बाइडेन इस डिबेट में बुरी तरीके से हार गए थे. बाद में लगातार खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के कारण उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव से खुद को अलग कर लिया था और कमला हैरिस के नाम को आगे किया था.
प्रेसिडेंशियल डिबेट के बारे में जानिए
दरअसल, अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उम्मीदवारों के बीच अहम मुद्दों पर बहस कराई जाती है. माना जाता है कि इन बहस के आधार पर वोटर्स प्रत्याशियों को लेकर अपनी राय बनाते हैं. इसी को प्रेसिडेंशियल डिबेट कहा जाता है. अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले दो प्रेसिडेंशिलय बहस कराई जाती है. अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट डेमोक्रेटिक पार्टी के जॉन एफ कैनेडी और रिपब्लिकन पार्टी के रिचर्ड निक्सन के बीच साल 1960 में हुई थी. उस दौरान कैनेडी अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे.