US: डेमोक्रेटिक पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए केन मार्टिन, कंधों पर आई मतदाताओं का विश्वास कायम करने की जिम्मेदारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Democratic National Committee: अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने मिनेसोटा में केन मार्टिन को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. जिसके बाद अमेरिका में बढ़ रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबदबे को रोकने और डेमोक्रेटिक पार्टी में फिर से मतदाताओं का विश्वास कायम करने की जिम्मेदारी केन मार्टिन के कंधों पर आ गई है.

पार्टी के नेता केन मार्टिन, डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष पद पर जैमी हैरिसन की जगह लेंगे. बता दें कि जैमी हैरिसन ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद फिर से इस पद की जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया था. डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव वॉशिंगटन में हुआ, इस दौरान डेमोक्रेट नेशनल कमेटी के 400 से ज्यादा सदस्य इकट्ठा हुए थें.

मार्टिन ने पार्टी में बड़े बदलाव का दिया संकेत

डेमोक्रेट पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद केन मार्टिन ने ट्रंप और सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी को चुनौती दी है. उन्‍होंने कहा है कि ‘हम आ रहे हैं. यह एक नई डेमोक्रेटिक पार्टी है.’ केन मार्टिन के इस बयान से पार्टी में नए बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे है. इसके साथ ही उन्‍होंने राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा करने की भी बात कही.

देश में घट रही डेमोक्रेटिक पार्टी की लोकप्रियता

बता दें कि केन मार्टिन ऐसे समय डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं, जब देश में पार्टी की लोकप्रियता में लगातार घट रही है. दरअसल, हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, महज 31 फीसदी मतदाता ही डेमोक्रेट पार्टी को पसंद करते हैं, जबकि 43 प्रतिशत मतदाओं ने रिपब्लिकन पार्टी को अपनी पसंद बताया.

कामकाजी वर्ग पर फोकस करने का किया वादा

वहीं, पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में केन मार्टिन ने विस्कॉन्सिन से अध्यक्ष पद के दावेदार बेन विकलर को हरा कर इस पद पर काबिज हुए. इस दौरान उन्‍होंने देश के कामकाजी वर्ग को फिर से पार्टी के साथ जोड़ने, देशभर में डेमोक्रेटिक पार्टी के संगठन को मजबूत करने का वादा किया है. इसके साथ ही देश के अल्पसंख्यक समूहों के प्रति डेमोक्रेट पार्टी के समर्पण से पीछे न हटने की बात भी कही. ऐसे में साल 2011 के बाद डेमोक्रेट पार्टी का नेतृत्व करने वाले केन मार्टिन पहले श्वेत नेता बन गए हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका के टैरिफ लगाने पर मैक्सिको ने ट्रंप को दिया जवाब, कहा-इससे नहीं होगा समस्या का समाधान

Latest News

रूस के बाद अब अमेरिका से हथियार खरीदेगा पाकिस्तान, भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव

Pakistan Buy Weapon From America: पाकिस्तान ने अपनी सैन्य रणनीति में एक बड़ा बदलाव करते हुए अमेरिका और उसके...

More Articles Like This