क्वाड सम्मेलन के लिए बदल गया डेस्टिनेशन, पहले भारत में होनी थी यह मीटिंग

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Quad summit 2024: साल 2024 में एशिया- पैसिफिक के 4 देशों के संगठन क्वाड की समिट भारत की अध्यक्षता में होने वाली थी. हालांकि, इस बैठक की जगह को अचानक बदल दिया गया है. अब क्वाड शिखर सम्मेलन 21 सितंबर को अमेरिका के डेलावेयर में होगा, जहां पर क्वाड देशों के नेता बैठक करेंगे. इस साल जहां पर क्वाड देशों का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के होम टाउन है.

यह क्वाड शिखर सम्मेलन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान के पीएम फुमियो किशिदा के लिए अंतिम सम्मेलन होगा. माना जा रहा है कि यह दोनों नेता जल्द ही अपने पद से हट सकते हैं. इस क्वाड शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज भी शामिल होंगे. पीएम मोदी, फुमियो किशिदा और एंथनी अल्बानीज संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका का दौरा करने वाले हैं.

यूएनजीए सम्मेलन

सिंतबर माह के अंत में यूएनजीए के दौरान पीएम मोदी अपना संबोधन दे सकते हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के आयोजन के दौरान न्यूयॉर्क के बजाय विलमिंगटन में क्वाड समिट का आयोजित करने का निर्णय क्वाड के सभी भागीदारों की सलाह के बाद किया गया. इस कदम से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपने आखिरी समिट की मेजाबानी करने का मौका मिलेगा. अब भारत को 2025 में क्वाड नेताओं की मेजबानी करने का मौका मिलेगा.

पहली बार बाइडेन करेंगे क्वाड सम्मेलन की मेजबानी

क्वाड समूह को 2004 में दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत के लिए एक अस्थाई समूह के रूप में शुरू किया गया था. साल 2017 में इसको अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में इसको नए सिरे से एक्टिव किया गया. पहली बार बाइडेन शासन के दौरान पहली बार क्वाड सम्मेलन का आयोजन किया गया था. पहला शिखर सम्मेलन वर्चुअली रूप से आयोजित किया गया था और बाद में नेताओं की मौजूदगी वाली समिट की गई थी.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This