बांग्लादेश में बनेगी अंतरिम सरकार, ब्रिटेन ने नहीं दी शेख हसीना को शरण! जानिए अब कहां जाएंगी?

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Violent Protest: हिंसक प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शेख हसीना सोमवार को ढाका से रवाना होकर सोमवार को दिल्ली पहुंची. शेख हसीना दिल्ली से लंदन जा रही थी. लेकिन शेख हसीना को ब्रिटेन सरकार ने अभी लंदन में शरण देने की हरी झंडी नहीं दी है. वहीं, भारत में आज मोदी सरकार ने बांग्लादेश मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

अजीत डोभाल से हुई मुलाकात

दरअसल, सोमवार को बांग्लादेश में 15 साल से चले आ रहे शेख हसीना सरकार का अंत हो गया. शेख हसीना सोमवार इस्तीफा के बाद भारत आ पहुंचीं. गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस में शेख हसीना ने एनएसए चीफ अजीत डोभाल से मुलाकात की. उन्हें एयरफोर्स के सेफ हाउस में सुरक्षित रखा गया है. बांग्लादेश मामले पर भारत सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक की जा रही है. इस बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

विदेश मंत्री दे सकते हैं बयान

वहीं, बांग्लादेश के हालातों पर भारत अपनी नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्री एस जयशंकर आज संसद में बयान दे सकते हैं. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पीएम मोदी ने CCS की बैठक की. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA चीफ अजित डोभाल भी मौजूद रहे. पड़ोसी देश में तख्तापलट के बाद बांग्लादेश बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

बॉर्डर पर अलर्ट

बताया जा रहा है कि शेख हसीना का लंदन जाने का कार्यक्रम है, लेकिन ब्रिटेन ने शेख हसीना को शरण देने के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. लंदन आने की हरी झंडी नहीं दी गई है. ऐसे में फिलहाल शेख हसीना को भारत में सुरक्षित रखा गया है. साथ ही बांग्लादेश बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों को अलर्ट मोड में रखा गया है.

बांग्लादेश में बनेगी अंतरिम सरकार

शेख हसीना के इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने सोमवार को कहा कि अंतरिम सरकार तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालेगी. उन्होंने नागरिकों से सेना पर अपना भरोसा बनाए रखने को भी कहा है. सेना अध्यक्ष जमान ने कहा, ‘मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप थोड़ा धैर्य रखें, हमें कुछ समय दें और हम सब मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे. हिंसा के रास्ते पर वापस न जाएं. शांतिपूर्ण तरीके अपनाएं.’

आज भारत में ही रह सकती हैं शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना आज भारत में ही रह सकती हैं. अभी तक ब्रिटेन या किसी और मुल्क से शरण नहीं मिली है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि जब तक शरण नहीं मिलेगी तब तक वो भारत में ही रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, शाम तक शरण मिलने की उम्मीद है.

Latest News

PM Modi: पीएम मोदी ने किया ‘नवकार महामंत्र’ का जाप, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि बने साक्षी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में हिस्सा लिया....

More Articles Like This

Exit mobile version