India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा कि वर्तमान स्थिति शायद अब तक की सबसे अच्छी स्थति है. इसे बहुआयामी होना चाहिए.
दरअसल, संतोष झा श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त हैं. उन्होंने एक संवाद में भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी और भूमि कनेक्टिविटी के विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी. संतोष झा ने कहा कि हाल के वर्षों में हुई प्रगति इसे दर्शाती है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच में पहले की अपेक्षा रिश्तों में काफी सुधार आया है और दोनों देशों के बीच संबंध काफी अच्छे हुए हैं.
श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा कि श्रीलंका में भारत ने यूपीआई भुगतान स्वीकृति की सुविधा देने के लिए फोन पे और लैंगन पे का सहयोग किया. इसी साल की शुरुआत में श्रीलंका में यूपीआई पेमेंट को लॉन्च किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य है कि भारतीय पर्यटक UPI पेमेंट का प्रयोग कर के भारतीय रुपयों का भुगतान आसानी से कर पाएं. उन्होंने आगे कहा कि फोन पे उसी का एक और विस्तार है. यहां तक कि फोन पे के ग्राहक भी इसके बाद भारतीय रुपए में लेनदेन के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
वहीं, अयोध्या में राम मंदिर में श्री राम लला की मूर्ती और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक विशेष अवसर है. इसकी योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल प्रगति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अभिसरण भारत और श्रीलंका के रिश्ते को मजबूत और विकसित कर रहा है.
यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ लेंगे शहबाज शरीफ की जगह, 28 मई को बनेंगे PMLN पार्टी के अध्यक्ष