Disease X Causes: इस समय दुनियाभर के लोगों को एक नई बीमारी का डर सता है, जिसे WHO ने Disease X का नाम दिया है. क्योंकि इस बीमारी के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है और यही वजह है कि इस लेकर एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ी हुई है. इस बीच WHO ने सभी को इस नई बीमारी से लड़ने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.
अफ्रीका में फैल रही Disease X एक रहस्यमयी बीमारी है, जो इस समय दुनियाभर में हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा रहा है. फिलहाल यह बीमारी भारत तक नहीं पहुंची है, लेकिन इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही इससे जुड़ी जानकारियों के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है.
पूरी दुनिया पर मंडरा रहा खतरा
इस बीमारी का नाम (Disease X) ही यह बताता है कि इस बीमारी के बारे में अभी कोई सटिक जानकारी नहीं है. हालांकि शोधकर्ताओं के अनुसार, वन्यजीव संपर्क या घनी आबादी वाले क्षेत्रों, जैसे अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों में इस बीमारी का प्रकोप देखने को मिला है. ऐसे में वैज्ञानिको को इस बात का डर है कि यदि यह बीमारी तेजी से महाद्वीपों में फैलती है, इससे पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहा है.
डिजीज एक्स के लक्षण
डिजीज एक्स एक अज्ञात बीमारी है, इसलिए इसके सटीक लक्षणों के बारे में भी कोई सटिक दावा नहीं किया जा सकता है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि SARS, COVID-19 या इबोला जैसे पिछले संक्रमणों के समान हो सकता है. ऐसे में निम्न लक्षणों पर ध्यान देना जरूरी है-
- बुखार और ठंड लगना
- गंभीर श्वसन संकट
- मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं, जैसे दस्त या उल्टी
- बिना वजह ब्लीडिंग या चकत्ते
- थकान और कमजोरी
- सिरदर्द या नर्व संबंधी गड़बड़ी
कैसे करें बचाव
विशेषज्ञों के मुताबिक, किसी भी तरह से वायरस या बैक्टीरिया से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जो निम्न है-
- नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं. साथ ही अपने चेहरे, खासकर आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें.
- हवा के माध्यम से फैलने वाले पैथोजन से बचने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें.
- बीमारियों और संक्रमणों से बचने के लिए विटामिन और मिनरल्स से भरपूर डाइट फॉलो करें. इसके साथ ही फिजिकली एक्टिव रहें और रोजाना अपनी नींद पूरी करें.
- बीमारी के लक्षण दिखाने वाले वन्यजीवों या घरेलू जानवरों के साथ पास जाने से बचें.
- वहीं, यदि आप मीट और चिकन आदि खाते हैं, तो ध्यान रखें कि वह अच्छी तरह से पके हुए होने चाहिए.
- इसके अलावा, हाई रिस्क वाली जगहों पर जाने से बचें, जब तक की बहुत ज्यादा जरूरी न हो.
इसे भी पढें:-Syria New Flag: गृह युद्ध की आग में जल रहा सीरिया, विद्रोहियों ने जारी किया देश का नया झंडा