दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती…, दिवाली के ‘मेनू कांड’ को लेकर ब्रिटिश PM के दफ्तर ने मांगी माफी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Diwali Menu Mistake: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दफ्तर ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास और दफ्तर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली पार्टी के दौरान हुई चूक को लेकर माफी मांगी है. हालांकि ये मांफी सीधे तौर पर नहीं मांगी गई है बल्कि दफ्तर के प्रवक्‍ता ने टीम समुदाय को आश्‍वासन दिया है कि भविष्‍य में ऐसा दोबारा नही होगा.

बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन के सरकारी आवास पर दीवाली पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसके खाने के मेन्‍यू में शराब और मांस शामिल थे, जिसे लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी.

हम भरोसा दिलाते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली मनाने वाले विभिन्न समुदायों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री को खुशी हुई. ऐसे में उन्होंने ब्रिटिश हिंदू, सिख और जैन समुदायों द्वारा हमारे देश में दिए गए अहम योगदान और कड़ी मेहनत, महत्वाकांक्षा और आकांक्षा के साझा मूल्यों से सरकार के प्रेरित होने की सराहना की. हालांकि कार्यक्रम में एक गलती हो गई, हम लोगों इमोशंस की ताकत को समझते हैं और इसके लिए समुदाय से माफी मांगते हैं साथ ही उन्‍हें भारोसा भी दिलाते है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.

शिवानी राजा ने स्टार्मर को लिखी चिट्ठी

बता दें कि डाउनिंग स्ट्रीट का यह बयान ब्रिटिश इंडियन कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद शिवानी राजा द्वारा स्टार्मर को एक औपचारिक चिट्ठी भेजने के एक दिन बाद आया है. दरअसल शिवानी राजा ने पत्र में लिखा था कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह ‘कई हिंदुओं के रीति-रिवाजों के हिसाब से नहीं था, जो इस आयोजन की सबसे खराब बात है. उन्‍होंने कहा कि कई ब्रिटिश नागरिकों के प्रिय रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में जानकारी की निराशाजनक कमी के वजह से ऐसा हुआ है.

इसे भी पढें:- अमेरिका से संबंध सुधारना चाहता है ईरान! डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर कही ये बात

Latest News

अब डाला पर ट्रूडो का प्यार! बचाने की कोशिश में जुटी सरकार, भारत प्रत्यर्पण को लेकर कनाडाई विदेश मंत्री ने दिया बयान

Canada khalistan arsh dalla: बीते दिनों कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला को गिरफ्तार किया गया है....

More Articles Like This

Exit mobile version