अमेरिका ने चीन-कनाड़ा समेत इन देशों पर लगाया भारी टैरिफ, जस्टिन ट्रूडो ने दी प्रतिकिया

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार के समय से ही कई देशो पर टैरिफ लगाने की बात कह आ रहे है. ऐसे में अब उन्‍होंने चीन समेत कई देशों से आयात पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अवैध आव्रजन और फेंटेनाइल समेत ड्रग्स की तस्करी पर चिंताओं का हवाला देते हुए कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया.

चीन से आने वाले सामानों पर ट्रम्प ने 10 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा और चुनावी वादे को पूरा करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) के तहत कार्रवाई की है. इस दौरान उन्‍होंने चीन से आने वाले सामानों पर ट्रंप ने 10 प्रतिशत टैरिफ, जबकि कनाड़ा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसे लेकर कनाड़ा ने जवाबी कार्रवाई करने की भी बात कही है.

ट्रम्प ने कहा….

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि टैरिफ को अमेरिकी नागरिकों को अवैध आव्रजन और मादक पदार्थों की तस्करी से उत्पन्न खतरों से बचाने के लिए लागू किया गया है. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि “आज, मैंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10%), और चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है.

अमेरिकियों की रक्षा करना आवश्यक

उन्‍होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) के माध्यम से किया गया. अवैध एलियंस और घातक ड्रग्स हमारे नागरिकों को मार रहे थे, जिनमें फेंटेनाइल भी शामिल है. ऐसे में अमेरिकियों की रक्षा करना आवश्यक है, और राष्ट्रपति के रूप में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है. ट्रंप ने कहा कि मैंने अपने अभियान में अवैध एलियंस और ड्रग्स की बाढ़ को हमारी सीमाओं में आने से रोकने का वादा किया था, और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया.”

इसे भी पढें:-बसंत पंचमी पर महाकुंभ का शाही स्नान, सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Latest News

महाकुंभ भगदड़ की घटना में साजिश की बू, गहन जांच में जुटी STF की टीम

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान हुए हादसे को लेकर जांच तेज कर दी गई है. महाकुंभ...

More Articles Like This