अपने ऊपर हुए हमले के बाद पहली बार सामने आए ट्रंप, आरएनसी सम्मेलन में हुआ भव्य स्वागत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election: रविवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. ये हमला उस वक्त हुआ, जिस दौरान वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के दो दिन बाद ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ (आरएनसी) के पहले दिन सोमवार को वह अपने दाहिने कान पर पट्टी बांधकर पहुंचे.

इस सम्मेलन में पहुंचे ट्रंप ने लोगों को संबोधित नहीं किया, लेकिन जिस दौरान वह मंच के पास पहुंचे, वहां पर मौजूद लोगों ने तालियों एवं नारेबाजी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इस कार्यक्रम में जब ली ग्रीनवुड ने ‘गॉड ब्लेस द यूएसए’ गाना गाया तो वहां पर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए.

बता दें कि ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में पर्याप्त संख्या में ‘डेलीगेट’ (मतदाताओं के समूह का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति) के वोट हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पार्टी के आधिकारिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन गए हैं. इसके बाद वह ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ सम्मेलन में पहुंचे, जहां पर ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुनने का काम किया.

आपको बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के चेयरमैन माइकल व्हाटली ने सोमवार को सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि हमें एक पार्टी के रूप में एकजुट होना चाहिए और हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए. हमें ट्रंप की तरह ही अपनी ताकत दिखानी होगी और देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाना होगा.

रविवार को हुआ था जानलेवा हमला

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान जानलेवा हमला किया गया था. हमलावर करीब 20 साल का था, जिसने ट्रंप के ऊपर गोलियां चलाईं थी. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे. इस हमले में उनके दाहिने कान पर चोटें आई हैं. बता दें कि ट्रंप पर हुआ हमला अमेरिका में बड़ी सियासी मुद्दा बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: UP News: भाजपा विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने CM योगी से की मुलाकात, किया ये आग्रह

Latest News

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जी को लगाएं अपने हाथों से बनें बूंदी का भोग, यहां जानिए सिंपल तरीका

Hanuman Jayanti 2025 Bhog Recipe: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman...

More Articles Like This