चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, PM मोदी बाइडेन समेत दुनियाभर के नेता चिंतित

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump Rally: अमेरिका के पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया. इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए. हमले के बाद उन्हें तुरंत ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया. ट्रंप पर हमले के बाद दुनिया भर के तमाम लीडर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं क्या बोले पीएम मोदी…

पीएम मोदी ने की निंदा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, ‘मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं. घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.’

ये है पूरा मामला

दरअसल, अमेरिका में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है. नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इस बीच यहां के प्रमुख नेता अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ी हिंसक वारदात को अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया. ये फायरिंग की घटना पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई है. घटना के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट तुरंत मंच से बाहर ले गए.

बाल-बाल बचें ट्रंप

हमले के दौरान अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बचें. गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. फिलहाल ट्रंप खतरे से बाहर हैं. वह सुरक्षित हैं. उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई है. वहीं, ट्रंप के सीक्रेट सर्विस ने हमलावरों को तुरंत ढेर कर दिया. हमले के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की सीक्रेट सर्विस का धन्यवाद जिन्होंने तुंरत एक्शन लिया. इस पूरे मामले पर एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमने सुरक्षा उपाय लागू किए हैं, जांच की जा रही है.

जानिए क्या बोले बाइडेन

वहीं, ट्रंप के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बाइडेन ने उनका हाल जाना. बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, समेत दुनिया के कई नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. ट्रंप पर हमले के बाद जो बाइडेन ने कहा कि मुझे ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की जानकारी मिली. मैं यह जानकर प्रसन्न हूं कि वह सुरक्षित हैं. मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This