Elon Musk on Trump: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, एक बार फिर ट्रंप पर हमला किया गया है. 15 सितंबर, रविवार को ट्रंप फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे, जहां उन पर फायरिंग की गई. वहीं, ट्रंप पर दोबारा गोलीबारी की घटना के बाद टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने एक विवादित बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
एलन मस्क के ट्वीट ने मचाई सनसनी
डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग की घटना के बाद टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने अपनी चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने एक विवादित बयान भी दिया है. मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कमाल है, कमला हैरिस और जो बाइडेन की हत्या करने का कोई एक भी प्रयास नहीं कर रहा है.’ मस्क के इस बयान से हर कोई चौंक गया है. एक्स पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स उनका समर्थन करते दिख रहे, तो कई उनसे सवाल कर रहे हैं.
And no one is even trying to assassinate Biden/Kamala 🤔 https://t.co/ANQJj4hNgW
— Elon Musk (@elonmusk) September 16, 2024
यूजर्स के निशाने पर आए मस्क
एलन मस्क का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बयान के बाद मस्क कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘आपका क्या बिगड़ा है, कोई भी पोस्ट करने से पहले कुछ सोचतें हैं आप?’ वहीं एक अन्य ने लिखा- कोई किसी को मारने का प्रयास नहीं कर रहा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बाइडेन काल में ट्रंप के खिलाफ कई घटनाएं हुई हैं, इनके ऊपर बैन क्यों नहीं लगाया जा रहा.
सुरक्षित हैं डोनाल्ड ट्रंप
इस हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, “मैं सुरक्षित हूं. मैंने अपने आसपास गोलियों की आवाज सुनी थी, लेकिन इससे पहले घटना को लेकर कोई भी अफवाह फैले, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं ठीक और सुरक्षित हूं.” ट्रंप ने आगे कहा, “मुझे कोई भी चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा. मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा.” बता दें कि इससे पहले भी चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर हमले की कोशिश की गई थी.
एफबीआई ने जारी किया बयान
वहीं, अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने इस घटना को लेकर अपना बयान जारी किया है. एफबीआई ने बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे फ्लोरिडा के इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास कई गोलियां चलाई गईं. झाड़ियों में एक शख्स स्कोप वाली राइफल ताने हुआ था, तभी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. एजेंसी ने इस हमले को हत्या का प्रयास बताया और जांच शुरू कर दी है.