अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) रविवार को यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध में तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया. फ्रांस की राजधानी पेरिस में उन्होंने फ्रांसीसी और यूक्रेन के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा तथा सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट में दावा किया कि कीव 1,000 दिनों से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘एक समझौता करना चाहेगा.’
वहीं, रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ ने कहा, वह बातचीत के लिए तैयार है, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा, किसी भी समझौते से स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए.
तत्काल होना चाहिए युद्ध विराम
अपने ट्रुथ सोशल मंच पर डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट कर दावा किया, रूस और यूक्रेन दोनों ने एक ऐसे युद्ध में सैकड़ों हजारों सैनिकों को खो दिया है, जो कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था. ट्रंप ने आगे कहा, ‘‘तत्काल युद्ध विराम होना चाहिए और बातचीत शुरू होनी चाहिए. बहुत से लोगों को बेवजह अपनी जान गंवानी पड़ रही है, बहुत से परिवार बर्बाद हो रहे हैं.’’ ट्रंप ने रूस के पुतिन से युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया है.
क्या बोले वोलोदिमीर जेलेंस्की?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बैठक को रचनात्मक बताया. उन्होंने कहा, कोई भी शांति समझौता यूक्रेन के लोगों के लिए न्यायसंगत होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘‘जब हम रूस के साथ प्रभावी शांति की बात करते हैं, तो हमें सबसे पहले प्रभावी शांति गारंटी के बारे में बात करनी चाहिए. यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं.’’ जेलेंस्की ने दावा किया, 24 फरवरी, 2022 को रूस के चौतरफा आक्रमण के बाद से यूक्रेन ने अब तक 43,000 सैनिकों को खो दिया है, जबकि 370,000 अन्य घायल हुए हैं. वहीं, राष्ट्रपति पुतिन ने पहले शांति समझौते के लिए अपनी शर्तों को बताया है, जिसमें यूक्रेन द्वारा नाटो की सदस्यता को त्यागना और मौजूदा समय में आंशिक कब्जे वाले चार यूक्रेनी क्षेत्रों पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देना शामिल है.