पदभार ग्रहण करने से पहले इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो…. ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News; Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को खुली धमकी दी है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने 7 अक्‍टूबर को इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के दौरान पकड़े गए लोगों के बारे में सख्‍त चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा है कि अगर अगले साल 20 जनवरी को उनके पदभार संभालने से पहले बंधकों को नहीं छोड़ा गया तो मिडिल ईस्‍ट में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर बिना इजरायल या हमास का नाम लिए लिखा, ‘हर कोई बंधकों के बारे में बात कर रहा है जिन्हें मिडिल ईस्‍ट में इतनी हिंसक, अमानवीय और पूरी दुनिया की इच्छा के विरुद्ध रखा जा रहा है- लेकिन यह सब बातें हैं और कोई कार्रवाई नहीं!’

भुगतना पड़ेगा नर्क…  

डोनाल्‍ड ट्रंप ने आगे लिखा कि इस सच को पहुंचा दीजिए कि अगर बंधकों को 20 जनवरी 2025- जिस दिन मैं गर्व से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण करूंगा- के पहले रिहा नहीं किया जाता है, तो मिडिल ईस्‍ट को नर्क भुगतना पड़ेगा और उन लोगों को भी, जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है. इसके जिम्मेदार लोगों को अमेरिका के लंबे और गौरवशाली इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक कठोर सजा मिलेगी. बंधकों को तुरंत मुक्‍त करो.’

अभी भी गाजा में 101 बंधक कैद

ट्रंप का ये बयान तब आया जब इजरायली सेना के खुलासा कि एक अमेरिकी-इजरायली बंधक ओमर न्यूट्रा की 7 अक्‍टूबर को हमले के दौरान मौत हुई थी. उसका शव गाजा में रखा हुआ है. ओमर न्यूट्रा के बारे में ऐसा माना जा रहा था कि वह अभी कैद में जिंदा है. इसके दो दिन पहले ही हमास ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें एक अन्य अमेरिकी-इजरायली बंधक डोनाल्‍ड ट्रंप से अपनी रिहाई की गुहार लगा रहा था.

पिछले साल अक्‍टूबर में अपने सबसे बड़े हमले में हमास के आतंकियों ने 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. सभी बंधकों को अपने साथ गाजा ले गए थे. वर्तमान में भी तकरीबन 101 बंधक गाजा में हमास के कैद में हैं.

ये भी पढ़ें :- भारतीय रियल एस्टेट ने AIF से 75,500 करोड़ रुपये का किया निवेश: एनारॉक

 

Latest News

Optical Illusion Challenge: तस्वीर में छिपे हैं अंग्रेजी के 6 शब्द, ढूंढ़ने में 99 प्रतिशत लोग हुए फेल!

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This

Exit mobile version