डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने के लिए कर रहें हर संभव कोशिश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि डेमोक्रेटिक नेता सत्ता के हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप ने हाल ही के दिनों में जलवायु और अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर बाइडन के कार्यकारी आदेशों का जिक्र करते हुए ये आरोप लगाया है.

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप

बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. साथ वह अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में जो बाइडन की जगह ले लेंगे. इसी बीच ट्रंप ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि ‘बाइडन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए. ‘ग्रीन न्यू स्कैम’, धन की बर्बादी के फैसले और हास्यास्पद कार्यकारी आदेश इसके उदाहरण हैं.’

डरो मत…

साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि ‘डरो मत, ये सभी आदेश जल्द ही समाप्त हो जाएंगे हम सामान्य समझ तथा ताकत वाला देश बन जाएंगे.’ बता दें कि अमेरिकी संसद की ओर से ट्रंप की जीत के पुष्टि किए जाने से कुछ समय पहले ही बाइडन के अमेरिका के अधिकांश तटरेखा पर तेल तथा प्राकृतिक गैस के लिए खोदाई पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद उनका यह बयान आया.

इसे भी पढें:-डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक, परेड में भाग लेगा ‘शिवम ढोल ताशा पाठक’ बैंड

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 09 January 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This