US Presidential Debate: अमेरिका में इस साल 05 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे. इस चुनाव पर दुनिया के सभी देशों की नजर है. इस चुनाव से पहले कल यानी 10 सितंबर को प्रेसीडेंशियल डिबेट हुई. ये डिबेट पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की उपराष्ट्रपति एंव डेमोक्रेट्स की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच हुई. इस डिबेट को दोनों उम्मीदवारों ने शेड्यूल किया था. डिबेट के दौरान हैरिस-ट्रंप ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. वहीं, ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर एक विवादित बयान भी दिया.
बता दें कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप की प्रेसिडेंशियल डिबेट ABC न्यूज पर कराई गई. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर खूब हमला किया. वहीं, हैरिस से बहस के दौरान ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना कुत्ते से कर दी.
प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने हैरिस पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा- कमला हैरिस के पिता कम्युनिस्ट हैं और कमला हैरिस को उन्होंने अच्छे से वामपंथ सिखाया भी है. यही कारण है कि पुतिन भी उनका समर्थन करते हैं. इसके आगे ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव से कुत्ते की तरह बाहर किया गया.
वहीं, कमला हैरिस ने भी ट्रंप को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने कहा कि दुनिया आप (ट्रंप पर) पर हंसती है. 8 करोड़ लोगों ने आपको फायर कर दिया और यही बात आपको हजम नहीं हो रही है.
बता दें कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ये डिबेट 90 मिनट तक चली. इस डिबेट में अर्थव्यवस्था, विदेश नीति, अबॉर्शन, प्रवासियों, संसद में हिंसा जैसे मुद्दों पर बहस हुई.
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के लिए ये ट्रंप और हैरिस के बीच की पहली और आखिरी डिबेट थी. बता दें कि इससे पहले ट्रंप 2016-2024 तक 5 बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं. वहीं, कमला हैरिस ने पहली बार डिबेट किया.