US: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की बढ़ी चिंता! ट्रंप ने लॉन्च की लग्जरी घड़ियां, लोगों ने टैग दिया ‘मेड इन चाइना’

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump luxury watches: दुनियाभर के लोग ये जानते है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक सफल बिजनेस मैन है. हालांकि वो लंबे समय से राजनीति में भी एक्टिव हैं और इस समय वो दूसरी बार राष्ट्रपति के चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए उतरे है. इसी बीच उन्‍होंने मार्केट में ट्रंप नाम की लग्जरी घड़ियां लॉन्‍च की है, जिसे लेकर लोग उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप ने जो घड़ियां मार्केट में बेचने के लिए उतारी हैं वो चीन में बनी हुई है. इसके बावजूद उसकी कीमत काफी अधिक रखी गई है. बता दें कि ट्रंप द्वारा लॉन्‍च की गई इन घड़ि‍यों का मुल्‍य $100,000 (83 लाख) तक है.

घड़ियों की कीमत बहुत ज्यादा’

बता दें कि ट्रंप ने मार्केट में जिन दो घडियों को लॉन्‍च किया है, उसमें से एक ‘द फाइटर’ और दूसरा बिलेनियर है, जिसमें द फाइटर मॉडल की कीमत 499 डॉलर से 799 डॉलर के बीच है. वहीं बिलेनियर की कीमत  $100,000 (83 लाख) है. वहीं, जानकारों ने घड़ियों की कमजोर डिजाइन और बढ़ी हुई कीमत के लिए ट्रंप का मजाक उड़ाया है. जबकि ए ब्लॉग टू वॉच के संस्थापक और संपादक एरियल एडम्स ने कहा कि ट्रंप की घड़ियां बहुत अधिक कीमत की है.

ट्रंप की वॉच बनाती है व्हाइट-लेबल कंपनी

दरअसल, गुरुवार को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि उनकी घड़ियां वास्तव में विशेष हैं. क्रिसमस गिफ्ट के लिए सबसे अच्छी च्वाइस हैं. रुको मत तेजी से आगे बढ़ें और खरीदें. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की वॉच एक व्हाइट-लेबल कंपनी बनाती होगी. ये एक ऐसी निर्माता कंपनी होती है, जो सामानों को दोबारा तैयार करती है और फिर उसे दूसरे ब्रांड के तौर पर मार्केट में बेचती हैं.

ये भी पढ़ें:-भारतीय झंडा लहराने वाले पाक खिलाड़ियों के साथ कैसा होगा व्यवहार, पाकिस्तानी जनता ने दिया हिंट

Latest News

सीएम धामी ने प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट की लॉन्चस, कहा- ‘प्रदेश के विकास में प्रवासियों की विशेषज्ञता…’

Uttarakhand News: उत्‍तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार, 28 सितंबर को सचिवालय में प्रवासी...

More Articles Like This

Exit mobile version