Donald Trump News: हाल ही में अमेरिका ने कहा था कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम में तेजी ला दी है. अमेरिका ने बताया था कि वह परमाणु हथियार संपन्न देश बनने की राह पर है. वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अपने कार्यकाल के अंत में ईरान के साथ सभी मुद्दों पर समझौते के लिए तैयार हैं. ट्रम्प ने कहा, तेहरान भी एक समझौता चाहता है. क्योंकि, लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के कारण वह कमजोर हो गया है.
गुरूवार को उन्होंने ऑल-इन पॉडकास्ट पर कहा: “सौदा स्पष्ट था, ईरान को परमाणु मिसाइल या परमाणु क्षमता रखने की अनुमति नहीं है. नहीं तो हम हर चीज़ के बारे में बात करेंगे, इससे उसे बहुत फ़ायदा होगा. डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से जब कुछ ईरानी लेखकों ने कहा था कि ईरान सर्वोच्च नेता के आदेश का इंतजार कर रहा है और कुछ ही हफ्तों में परमाणु हथियार बन जाएगा. डोनाल्ड ट्रम्प ने पॉडकास्ट के दौरान कहा, ईरान दिवालिया हो गया है और उसके पास पैसे नहीं हैं. मैंने उन देशों पर भी प्रतिबंध लगाए, जो ईरान से तेल खरीदना चाहते थे और मैं ईरान के साथ उचित समझौता करना चाहता था, मैं ईरान के साथ काम करूंगा.
कई ईरानियों को डोनाल्ड ट्रम्प के बयान से झटका लगेगा. ईरानी शासन के कई विरोधी समूह ट्रम्प के चुनाव अभियान पर नज़र रख रहे थे, लेकिन उनके लिए यह बयान कुछ हद तक ख़तरे जैसा है, क्योंकि माना जा रहा था कि ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद वे ईरान पर दबाव बढ़ा देंगे.