Donald Trump: चुनाव में जीत के बाद ट्रंप ने तैयार की अपनी नई टीम, जानिए किसे मिला कौन सा पद? हर कोई है अपने क्षेत्र का दिग्गज

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका में मंगलवार को हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. ऐसे में वो 20 जनवरी को दोपहर बारह बजें अमेरिकी संसद भवन कैपिटोल में राष्‍ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ ही नौ प्रमुख सहयोगियों को चुना है,जिन्हें उनकी नई टीम के नौ रत्न कहा जा सकता है, क्‍योंकि ये सभी अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं,जो ट्रंप प्रशासन को मजबूती प्रदान करेंगे.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि डोनाल्ड ट्रंप के ये नौ रत्नों के दल के नेतृत्‍व में आने वाले समय में अमेरिका एक नया स्‍वरूप ले सकता है. साथ ही अमेरिका के नीतियों में भी महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है. ऐसे में चलि‍ए जानते है ट्रंप प्रशासन के इन नौ रत्‍नों के बारे में…

रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर

कैनेडी परिवार के इस प्रभावशाली सदस्य को ट्रंप प्रशासन में स्वास्थ्य क्षेत्र का कार्यभार सौंपा जा सकता है. स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर रॉबर्ट एफ. कैनेडी की बेबाक राय और प्रखर दृष्टिकोण उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बनाते हैं. हालांकि इससे पहले वो डेमोक्रेट थे और ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन जो बाइडेन के उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज होकर स्वतंत्र उम्मीदवार बने और बाद में ट्रंप के पार्टी में शामिल हो गए. ऐसे में ट्रंप के साथ कैनेडी जूनियर की भागीदारी स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधार की दिशा में अहम कदम हो सकता है.

एलन मस्क

वहीं, टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क अपनी अनोखी सोच और प्रौद्योगिकी में क्रांतिकारी बदलाव के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ट्रंप के साथ उनकी साझेदारी अमेरिका के आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में नए रास्ते खोल सकती है. बता दें कि मस्क का अनुभव अमेरिका को प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने में सहायक हो सकता है.

इवांका ट्रंप

इसके अलावा डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को सलाहकार के रूप में शामिल किया जा सकता है. दरअसल, इवांका न सिर्फ प्रशासन की महत्वपूर्ण निर्णय प्रक्रिया में भाग लेंगी, बल्कि वे ट्रंप की भरोसेमंद और सबसे करीबी सहयोगियों में से एक हैं.

जार्ड कुशनर

वहीं, इवांका ट्रंप के पति जार्ड कुशनर को सलाहकार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी. हालांकि इससे पहले भी विदेश मामलों में उनका कूटनीतिक दृष्टिकोण ट्रंप के लिए सहायक रहा है. बता दें कि जार्ड कुशनर यहूदी हैं और अमेरिका के नई सरकार में इजराइल को लेकर उनकी भूमिका अहम होगी.

माइक पोम्पियो

इसके अलावा, पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को रक्षा सचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है. उनका अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अनुभव से ट्रंप प्रशासन को रक्षा नीति में काफी मजबूती मिलेगी. इसके साथही ट्रंप के साथ उनका गहरा राजनीतिक जुड़ाव भी है.

रिचर्ड ग्रेनेल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अमेरिका के पूर्व राजदूत और राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख रिचर्ड ग्रेनेल को नियुक्त किया जा सकता है. प्रमुख रिचर्ड ग्रेनेल को ट्रंप का काफी भरोसेमंद माना जाता है. वहीं, वो विदेश नीति और सुरक्षा मामलों में विशेषज्ञता भी रखते हैं.

मार्को रुबियो

चीन की कट्टर विरोधी फ्लोरिडा के सेनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री का कार्यभार सौपा जा सकता है. बता दें कि रुबियो का अनुभव और ट्रंप के साथ उनकी वैचारिक संगति विदेश नीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

सूसी वाइल्स

वहीं, ट्रंप की चुनावी अभियान प्रमुख सूसी वाइल्स को व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है. चुनाव अभियान में उनके नेतृत्व और प्रबंधन कौशल के वजह से ट्रंप उन पर भरोसा करते हैं. इसके साथ ही ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनाने में उनकी बड़ी भूमिका थी.

विवेक रामास्वामी

भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को ट्रंप प्रशासन में एक महत्वपूर्ण पद का कार्यभार सौंपा जा सकता है. क्‍योंकि ट्रंप ने हाल ही में खुद कहा था कि वो वि‍वेक स्‍वामी को कोई बड़ी जिम्‍मेदारी देंगे. दरअसल, विवेक रामास्वामी अपने कड़े रुख और स्पष्ट विचारों के कारण ट्रंप के करीबी सहयोगियों में शामिल हैं. बता दें कि वो ट्रंप की पार्टी से ही हैं. हालांकि इससे पहले वो राष्‍ट्रपति पद के उम्मीदवार बनना चाहते थे, लेकिन बाद में ट्रंप के समर्थन में उतर आए.

इसे भी पढें:-Canada: जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय दूतावास के कार्यक्रमों को सुरक्षा देने से किया इंकार; कई शिविर किए गए रद्द

More Articles Like This

Exit mobile version