Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह के लिए चंदा देने की लगी होड़, अब तक की जुटाई गई रकम जान हो जाएंगे हैरान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसके लिए तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. इस समारोह के लिए उद्योगपतियों में चंदा देने का होड़ लगी हुई है. बड़े-बड़े अरबपति, कारोबारी और तकनीकी विशेषज्ञ इस समारोह में अपनी सहभागिता के साथ आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आयोजन समिति को अब तक 170 मिलियन डॉलर का चंदा मिल चुका है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. व्यक्तिगत तौर पर चंदा वसूलने वाले एक व्यक्ति ने समारोह के लिए अब तक मिले चंदे की पुष्टि की. उन्‍होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजन समिति को उम्मीद है कि वह समारोह होने तक 200 मिलियन डॉलर चंदा जुटा लेगी. हालांकि आयोजन समिति की ओर इस दावे को लेकर कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है.

ट्रंप के राष्ट्रपति पुस्तकालय में होगा बची हुई रकम का उपयोग

अमेरिका के नियमानुयसार, व्यक्तिगत चंदे से मिली रकम का उपयोग आमतौर पर शपथ ग्रहण समारोह किया जाता है, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी लागतें, परेड और शानदार उद्घाटन समारोह आदि कार्यक्रम शामिल होते है. जबकि बाकी के बचें शेष पैसों का इस्‍तेमाल ट्रंप राष्ट्रपति पुस्तकालय में किया जाएगा.

बाइडन को मिला था 62 मिलियन डॉलर का चंदा

अमेरिकी चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की आयोजन समिति ने अब तक सबसे ज्यादा चंदा जुटाया है, जो चार साल पहले मिले तो बाइडन के चंदे से दोगुने से भी अधि‍क है. बता दें कि बाइडन के शपथ ग्रहण समिति को करीब 62 मिलियन डॉलर ही चंदा मिला था. वहीं 2016 में ट्रंप के प्रथम शपथ ग्रहण समारोह में भी लगभग 107 मिलियन डॉलर का चंदा प्राप्त हुआ था, जिसने एक रिकार्ड स्थापित किया था.

राष्ट्रपति के साथ संबंध सुधारने की कवायद

रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के दोनों सदनों में रिपब्लिकन के नियंत्रण के बाद तकनीकी कंपनियां सहित प्रमुख लोग बड़े चेक लिख रहे हैं, जिससे वो नए राष्‍ट्रपति के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर सके. ऐसे में ही फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा और अमेजन ने पिछले महीने कहा था कि वे ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के कोष में एक मिलियन डॉलर का चंदा देंगे. जबकि ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी एक मिलियन डॉलर का चंदा देने की बात कही थी.

इसे भी पढें:-US: अमेरिका के ओहियो ने अक्टूबर को घोषित किया ‘हिंदू विरासत माह’, गवर्नर ने विधेयक पर किया हस्ताक्षर

 

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This

Exit mobile version