Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के संबोधन में कहा कि अब से अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू होता है. साथ ही उन्होंने बाइडन प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि इसने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण दी, लेकिन हम अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए दूसरे देशों के उत्पादों पर कर लगाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन रंगभेद रहित और योग्यता आधारित समाज का निर्माण करेगा. ट्रंप का कहना है कि वो ‘शांति निर्माता’ और एकता लाने वाले बनना चाहते हैं. उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता एक गर्वित, समृद्ध और स्वतंत्र राष्ट्र का निर्माण करना होगी. अमेरिकी न्याय विभाग का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा.
दक्षिण सीमा पर लगाएंगे आपातकाल
चुनाव के प्रचार के दौरान हुए उनके हत्या के प्रयासों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि भगवान ने उन्हें अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए जीवन दान दिया. ऐसे में अब अमेरिका की चुनौतियों का सफाया कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि वो अवैध आव्रजन पर नकेल कसेंगे. दरअसल ट्रंप ने कहा कि वो देश की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल लगाएंगे.
आपदा से लड़ने में फेल रहा बाइडेन सिस्टम
वहीं, बीते कुछ दिनों से लॉस एंजिल्स की जंगलों में लगे आग को लेकर उन्होंने कहा कि ‘हम ऐसा नहीं होने दे सकते. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक पब्लिक हेल्थ सिस्टम है, जो आपदा के समय काम नहीं करती है, फिर भी दुनिया के किसी भी देश की अपेक्षा इसपर अधिक पैसा खर्च किया जाता है, हमारे पास एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है, जो हमारे बच्चों को कई मामलों में खुद पर शर्म करना और हमारे देश से नफरत करना सिखाती है, लेकिन आज से ये सब बदल जाएगा.
इसे भी पढें:-India-China: दक्षिणी चीन सागर में भारत-चीन का आमना-सामना! चीनी नौसेना ने किया भारतीय युद्धपोत का पीछा