Donald Trump Oath Ceremony: आज 20 जनवरी का दिन अमेरिका के लिए बेहद खास होने वाला है. आज डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उससे पहले भारत के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ट्रंप का खास अंदाज में स्वागत किया है. पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर ट्रंप की 47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई है और उस पर लिखा है ‘वेलकम टू व्हाइट हाउस.’
सैंड आर्टिस्ट हैं ट्रंप के प्रशंसक
प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनकी 47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई है. साथ ही चित्र पर लिखा वेलकम टू व्हाइट हाउस. पटनायक ने ये सैंड आर्ट संस्थान के छात्रों के साथ मिलकर बनाई है. सुदर्शन पटनायक खुद को ट्रंप का बड़ा प्रशंसक मानते हैं. वो कई बार डोनाल्ड ट्रंप का सैंड आर्ट बना चुके हैं. पटनायक ने कहा, “हमने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 47 फुट लंबी रेत कला की कलाकृति बनाई है. मैं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.”
#WATCH | Puri: Sand artist Sudarsan Pattnaik created a sand art of US President-elect Donald J Trump ahead of his swearing-in ceremony as the 47th President of the United States of America. pic.twitter.com/TvH3Ya0mE2
— ANI (@ANI) January 19, 2025
कला के माध्यम से जागरूकता फैलाने का किया है कार्य
सुदर्शन पटनायक अपनी कला के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने अपनी कला के जरिए कोविड-19, चआईवी/एड्स, ग्लोबल वार्मिंग, प्लास्टिक प्रदूषण और आतंकवाद जैसी समस्याओं पर संदेश दिया है. वो पद्म श्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए कई पुरस्कार जीते हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एक्टर जॉन वोइट और पहलवान हल्क होगन शामिल हो सकते हैं. वहीं, बड़ी संख्या में व्यापारिक अधिकारियों की भी कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद है. सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक, टेस्ला सीईओ एलोन मस्क, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस और टिकटोक के सीईओ शो ज़ी च्यू जैसे दिग्गज इस समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा भारत के कई दिग्गज भी समारोह में शामिल होंगे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.