भारत ने खास अंदाज में दी Donald Trump को शुभकामनाएं, समंदर किनारे बनाई गई 47 फीट लंबी सैंड आर्ट

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump Oath Ceremony: आज 20 जनवरी का दिन अमेरिका के लिए बेहद खास होने वाला है. आज डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उससे पहले भारत के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ट्रंप का खास अंदाज में स्वागत किया है. पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर ट्रंप की 47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई है और उस पर लिखा है ‘वेलकम टू व्हाइट हाउस.’

सैंड आर्टिस्ट हैं ट्रंप के प्रशंसक

प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनकी 47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई है. साथ ही चित्र पर लिखा वेलकम टू व्हाइट हाउस. पटनायक ने ये सैंड आर्ट संस्थान के छात्रों के साथ मिलकर बनाई है. सुदर्शन पटनायक खुद को ट्रंप का बड़ा प्रशंसक मानते हैं. वो कई बार डोनाल्ड ट्रंप का सैंड आर्ट बना चुके हैं. पटनायक ने कहा, “हमने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 47 फुट लंबी रेत कला की कलाकृति बनाई है. मैं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.”

कला के माध्यम से जागरूकता फैलाने का किया है कार्य

सुदर्शन पटनायक अपनी कला के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने अपनी कला के जरिए कोविड-19, चआईवी/एड्स, ग्लोबल वार्मिंग, प्लास्टिक प्रदूषण और आतंकवाद जैसी समस्याओं पर संदेश दिया है. वो पद्म श्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए कई पुरस्कार जीते हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एक्टर जॉन वोइट और पहलवान हल्क होगन शामिल हो सकते हैं. वहीं, बड़ी संख्या में व्यापारिक अधिकारियों की भी कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद है. सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक, टेस्ला सीईओ एलोन मस्क, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस और टिकटोक के सीईओ शो ज़ी च्यू जैसे दिग्गज इस समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा भारत के कई दिग्गज भी समारोह में शामिल होंगे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Donald Trump Oath Ceremony: शपथ लेने से पहले Donald Trump ने जमकर किया डांस, गांव के लोगों के साथ मनाया जश्न

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

आज, 20 जनवरी को आरोग्य भवन बरियातु स्थित वनबन्धु परिसर में एकल अभियान संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता/दक्षिण झारखंड...

More Articles Like This

Exit mobile version